Tech News
OnePlus का एक नया फोन भारत में 5 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
OnePlus का एक नया फोन भारत में 5 जून को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, May 20, 2025
Last Updated On: Friday, May 30, 2025
OnePlus 13s का इंडिया लॉन्च 5 जून को दोपहर 12 बजे होगा। यह फोन तीन कलर वेरिएंट- Black Velvet, Pink Satin और Green Silk में आएगा, जिनमें से Green Silk विकल्प केवल भारत में उपलब्ध होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, May 30, 2025
OnePlus: का नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s भारत सहित अन्य देशों में जून के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा और थर्मल मैनेजमेंट के लिए Cryo-Velocity वैपर चैंबर का इस्तेमाल करेगा, जिससे एक बार चार्ज पर 24 घंटे तक बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। OnePlus 13s का इंडिया लॉन्च 5 जून को दोपहर 12 बजे होगा। यह फोन तीन कलर वेरिएंट- Black Velvet, Pink Satin और Green Silk में आएगा, जिनमें से Green Silk विकल्प केवल भारत में उपलब्ध होगा।
प्रोसेसर और कूलिंग टेक्नोलॉजी
इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप को फ्लैगशिप-ग्रेड Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलाया जाएगा। साथ ही 4400 वर्गमिमी के Cryo-Velocity वैपर चैंबर और बैक कवर पर एक अतिरिक्त कूलिंग लेयर दी जाएगी, जो हीट डिसिपेशन को बेहतर बनाएगी।
बैटरी परफॉर्मेंस
OnePlus के स्ट्रेस टेस्ट में यह फोन BGMI खेलने पर सात घंटे तक स्टेबल फ्रेमरेट बनाए रखने में सफल रहा। WhatsApp कॉलिंग पर एक चार्ज में 24 घंटे तक कॉलिंग और Instagram ब्राउजिंग पर 16 घंटे तक कंटेंट देखने का दावा कंपनी कर रही है। 13s में OnePlus की मशहूर अलर्ट स्लाइडर की जगह एक कस्टमाइजेबल Plus की दी गई है। एक प्रेस से आप साउंड, वाइब्रेशन, डू नॉट डिस्टर्ब और AI-आधारित टूल्स जैसे जरूरी फंक्शन्स सक्रिय कर सकते हैं।
एडवांस कनेक्टिविटी
OnePlus ने 360-डिग्री एंटेना सिस्टम को अपग्रेड कर कुल 11 एंटेना रखे हैं, जिनमें तीन हाई-परफॉर्मेंस मॉड्यूल और चार-Mode Ultra-Wideband लो-फ्रीक्वेंसी एंटेना शामिल हैं। सिग्नल-बैलेंस मोड टेक्नोलॉजी से हैंडहुडिंग जैसी रुकावटों का असर कम होता है और सिग्नल स्ट्रेंथ में 60 प्रतिशत तक सुधार होता है।
फोन में भारत के लिए स्पेशल G1 Wi-Fi चिपसेट दिया गया है, जो दिल्ली मेट्रो, लो-सिग्नल बिल्डिंग्स और लिफ्ट्स जैसी जगहों पर भी तेज और स्टेबल कनेक्शन सुनिश्चित करता है। साथ ही, 5.5G सपोर्ट के जरिए यह एक बार में तीन नेटवर्क सेल्स से कनेक्ट रह सकता है। OnePlus 13s अपनी कॉम्पैक्ट बॉडी, पावरफुल चिपसेट, बेहतर कूलिंग और लंबी बैटरी लाइफ की पेशकश के साथ जून में भारत में फ्लैगशिप स्ट्रीमलाइन तय करेगा।