Tech News
आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले ये 5 स्मार्टफोन्स, iPhone SE 4, Nothing Phone 3a…
आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले ये 5 स्मार्टफोन्स, iPhone SE 4, Nothing Phone 3a…
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, February 17, 2025
Updated On: Monday, February 17, 2025
आने वाले हफ्तों में iPhone SE 4 के अलावा, Nothing Phone 3a, Oppo Find N5, iQOO 10R, Pixel 9a जैसे फोन लॉन्च हो सकते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, February 17, 2025
आने वाले हफ्तों में स्मार्टफोन (upcoming smartphones) बाजार में कुछ बड़े लॉन्च देखने को मिलेंगे, जिनमें Apple, Nothing, Oppo, iQOO और Google जैसी टॉप टेक कंपनियों के नए डिवाइस शामिल हैं। ये स्मार्टफोन विभिन्न कैटेगरी में अपनी खासियत के साथ आएंगे, जिससे यूजर्स को नए फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए जान लेते हैं आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले कुछ टॉप स्मार्टफोन के बारे में…
iPhone SE 4
Apple का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन iPhone SE 4 अगले हफ्ते (19 फरवरी) लॉन्च होने की संभावना है। इसे iPhone SE 2025 भी कहा जा रहा है और यह हाई मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा। इस बार Apple इस फोन में बड़ा और बेहतर डिजाइन, Apple Intelligence सपोर्ट, A18 चिप, कस्टम 5G चिप और कई नए फीचर्स देने वाला है। भारत में इसकी संभावित कीमत लगभग ₹50,000 हो सकती है।
Nothing Phone 3a
Nothing ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर Nothing Phone 3a को 4 मार्च को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। यह स्मार्टफोन एक नए डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा, जिससे दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है। लीक्स यह भी कह रही हैं कि Nothing इस सीरीज के तहत एक और फोन Phone 3a Pro को भी लॉन्च कर सकता है, लेकिन इसकी घोषणा कुछ समय बाद होगी।
Oppo Find N5
Oppo का नया Find N5 स्मार्टफोन, जो 20 फरवरी को चीन में लॉन्च होने वाला है, एक फोल्डेबल डिवाइस होगा। हालांकि इसका ग्लोबल लॉन्च साल के अंत तक होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसका वजन केवल 230 ग्राम होगा। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे यह मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए बेहतरीन साबित होगा।
iQOO 10R
iQOO ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO 10R को भारत में 11 मार्च को लॉन्च करने की पुष्टि की है। यह कंपनी का पहला ‘R’ वेरिएंट स्मार्टफोन होगा, जिसे ₹30,000 के अंदर लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM और 6.78-इंच की 144Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा।
Google Pixel 9a
Google की A-सीरीज का नया स्मार्टफोन Pixel 9a अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बार गूगल ने कैमरा बम्प को छोटा किया है, लेकिन फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप बरकरार रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन Tensor G4 चिप और 8GB रैम के साथ आएगा। भारत में इसकी अनुमानित कीमत ₹50,000 के आसपास हो सकती है।