Tech News
Samsung Galaxy S25 Ultra पर भारत में 12,000 की बंपर छूट, जानें पूरी डिटेल
Samsung Galaxy S25 Ultra पर भारत में 12,000 की बंपर छूट, जानें पूरी डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, June 4, 2025
Last Updated On: Wednesday, June 4, 2025
अगर आप एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Galaxy S25 Ultra इस समय एक बेहतरीन डील हो सकता है। इसकी कीमत में मिली छूट, दमदार कैमरा सेटअप, Galaxy AI फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे 2025 के टॉप फ्लैगशिप्स में से एक बनाते हैं। लेकिन ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए फैसला जल्द लेना फायदेमंद हो सकता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Wednesday, June 4, 2025
Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra की कीमत में भारत में अस्थायी रूप से 12,000 रुपये तक की सीधी छूट दी है। इस ऑफर के तहत 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब ₹1,29,999 की बजाय ₹1,17,999 में उपलब्ध है। वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत ₹1,41,999 से घटकर ₹1,29,999 हो गई है। सबसे हाई-एंड 1TB वेरिएंट अब ₹1,65,999 की बजाय ₹1,53,999 में मिल रहा है।
ऑफर्स और फायदे
ग्राहक इस डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत ₹3,278 प्रति माह से होती है। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर ₹75,000 तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं और Samsung की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो सकते हैं।
Galaxy S25 Ultra भारत में Titanium Silverblue, Titanium Gray, Titanium Black और Titanium Whitesilver कलर में आता है। Samsung की वेबसाइट से खरीदने पर ग्राहक विशेष रूप से Titanium Jadegreen, Titanium Jetblack और Titanium Pinkgold जैसे ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव रंग विकल्प भी चुन सकते हैं।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
फोन में 6.9 इंच का क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस और स्मूथ स्क्रॉलिंग देता है। इसके अंदर Qualcomm का कस्टमाइज्ड Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया गया है, जो केवल Galaxy डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इसके साथ 12GB RAM और अधिकतम 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy S25 Ultra का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 10MP का सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स
यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आता है, जिसमें Galaxy AI की एक पूरी सीरीज मौजूद है। Galaxy AI यूजर्स को एडवांस्ड फोटो एडिटिंग, लाइव ट्रांसलेशन, नोट समरी और अन्य कई स्मार्ट फीचर्स देता है।
बैटरी और चार्जिंग
Galaxy S25 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी एक दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है।