States News
Haryans Politics : कौन हैं Ram pal kashyap, नरेन्द्र मोदी के लिए ठुकरा दिया INLD का ऑफर
Haryans Politics : कौन हैं Ram pal kashyap, नरेन्द्र मोदी के लिए ठुकरा दिया INLD का ऑफर
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, April 15, 2025
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Haryans Politics : हरियाणा के यमुनानगर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने एक अनोखे और पुराने प्रशंसक से मुलाकात की. उनका नाम रामपाल (Ram pal kashyap) है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Haryans Politics : हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप (Ram pal kashyap) अचानक ही चर्चा में आ गए हैं. कभी उन्हें सिर्फ आसपास के गांव के लोग जानते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात के बाद सारा जमाना उन्हें जान गया है. दरअसल, 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने 14 अप्रैल को यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रामपाल कश्यप (BJP Worker Ram pal kashyap) को अपने हाथों से जूते पहनाए.
14 साल से नहीं पहने जूते
कैथल के रहने वाले रामपाल पिछले 14 सालों से नंगे पांव थे. पीएम मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला था, जिसके बाद वह लोगों की नजरों में आए. पीएम मोदी ने रामपाल से अनुरोध भी किया कि वह ऐसा व्रत दोबारा न करें. यहां पर बता दें कि रामपाल ने शपथ ली थी कि जब तक BJP की पूरी सरकार नहीं बन जाती और नरेन्द्र मोदी पीएम नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. पीएम ने उन्हें जूते पहना दिए हैं, तो उनका नंगे पांव घूमने का प्रण पूरा हो गया है.
बेटे की शादी में भी नहीं पहने जूते
हरियाणा में BJP की सरकार बनने तक चप्पल-जूते नहीं पहनने का संकल्प लेने वाले रामपाल कश्यप को इस दौरान कई तरह की दिक्कतें आई. उन्होंने गर्मी और सर्दी, हर मौसम में नंगे पैर ही गुजारा किया, लेकिन वह अपने प्रण पर डटे रहे. शादी-विवाह के अलावा वह रिश्तेदारों के यहां भी बिना जूते-चप्पल पहने जाते थे. उनका प्रण इतना पक्का था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी जूते या चप्पल नहीं पहने. वो ज्यादातर कुर्ता-पायजामा पहनते हैं। जब लोग उन्हें बिना चप्पलों के देखते थे, तो उनका मजाक उड़ाते थे.
सिर्फ 5वीं तक पढ़ें हैं रामपाल
मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ 55 वर्षीय रामपाल कश्यप सिर्फ 5वीं तक ही पढ़ें हैं. वह मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं. कैथल के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले रामपाल के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं. इनमें में 2 लड़के और एक लड़की है. एक लड़के की शादी 3-4 महीने पहले हुई थी. उनका बड़ा बेटा भी मजदूरी करता है. यह भी जान लें कि रामपाल 40 साल से BJP से जुड़े हुए हैं.
ठुकरा दिया था INLD का ऑफर!
रामपाल का कहना है कि BJP जरूरतमंदों और गरीबों-मजदूरों की आवाज उठाती है, इसलिए वह इस पार्टी से जुड़े हैं. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता डॉक्टर इंद्र ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था. इस पर रामपाल ने यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि वह हमेशा BJP का ही झंडा उठाएंगे.