Entertainment News
बॉलीवुड न्यूज़ (Bollywood News)
Bollywood News
Last Updated: March 18, 2025
Pankaj Tripathi’s daughter debut in Music Video : दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की 18 वर्षीय बेटी आशी त्रिपाठी ने हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'रंग दारो' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. यह गाना होली के दिन रिलीज हुआ था. गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने मिलकर गाया है, जबकि गीत लिखा है अभिनव एवं कौशिक ने. इस गाने में आशी के साथ प्रभाकर स्वामी भी नजर आ रहे हैं. बेटी को पहली बार स्क्रीन पर देखने के बाद पिता पंकज त्रिपाठी काफी भावुक हो गए.
Bollywood News
Last Updated: March 18, 2025
Rise of Female Producers in Bollywood : पहले अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता. फिर खुद ही फिल्म निर्माण की जिम्मेदारी भी संभाल ली. बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियों की संख्या बढ़ रही है, जो अभिनय के अलावा फिल्मों का निर्माण भी कर रही हैं. इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी अदाकाराओं के अलावा अब अभिनेत्री सामंथा प्रभु का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने साल 2024 में ‘त्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस के शुरू होने की घोषणा की थी, जिसके बैनर तले ही ‘शुभम’ फिल्म का ऐलान किया गया है. दिलचस्प ये है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नए टैलेंट को प्रोत्साहित करना चाहती हैं, जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है.
Bollywood News
Last Updated: March 17, 2025
Varun-Jahnvi ready to entertain again : फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को पसंद किया गया था. एक बार फिर ये दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फैंस इस रोमांटिक-कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. ये 12 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
Bollywood News
Last Updated: March 13, 2025
Bollywood Kid Debut : इब्राहिम अली खान, राशा थडानी और खुशी कपूर के बाद अब एक और स्टार किड बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही है. वो कोई और नहीं, संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हैं. शनाया फिल्म ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) में आदर्श गौरव (Adarsh Gaurav) के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है, जो ‘शैतान’, ‘वजीर’, ‘तैश’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.
Bollywood News
Last Updated: March 13, 2025
Deepika ready to come back : ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार पेरिस फैशन वीक में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं. अपने फैशन स्टेटमेंट से दुनिया में भारतीय खूबसूरती का परचम लहराने वाली दीपिका फैशन ब्रांड लुई विटॉन (Louis Vuitton) की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं. ऐसा करके उन्होंने एक प्रकार से इतिहास रच दिया है. वैसे, तो डिलिवरी के बाद से दीपिका सिर्फ अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही थीं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्दी ही बड़े पर्दे पर लौट सकती हैं.
Bollywood News
Last Updated: March 12, 2025
Bollywood in Crisis : क्या बॉलीवुड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? अनुराग कश्यप द्वारा इंडस्ट्री में लुप्त होती क्रिएटिविटी पर सवाल उठाए जाने के पश्चात् अब फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिये बॉलीवुड में गहराते संकट पर चोट की है. उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री को रीसेट करने की जरूरत है. वहीं, पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का भी कहना है कि हिंदी सिनेमा ने दर्शकों के साथ जुड़ाव खो दिया है.
Bollywood News
Last Updated: March 10, 2025
Randeep ready to conquer screen as Villain : गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जाट’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी एक्शन मूवी मानी जा रही है. फिल्म में सनी का सामना एक या दो नहीं, बल्कि पूरे छह खलनायकों से होने वाला है. खास बात यह है कि इनमें से एक खूंखार विलेन के रूप में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म 'जाट' से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म वैशाखी के मौके पर रिलीज हो रही है.
Bollywood News
Last Updated: March 10, 2025
Jailer 2 First Poster Release : रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. दुनियाभर में फिल्म ने 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2023 की सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी. अब 'जेलर-2' (Jailer 2) से भी कुछ वैसी ही अपेक्षा है. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) का भी पहला लुक सामने आया है. पोस्टर में वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.
Bollywood News
Last Updated: March 10, 2025
Laapta Ladies wins 10 IIFA Awards : निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapta Ladies) बेशक ऑस्कर अवॉर्ड जीतने से चूक गई. लेकिन 'आईफा अवॉर्ड्स 2025' में इस फिल्म की धूम रही. इसने न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, बल्कि किरण राव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का भी अवॉर्ड मिला. फिल्म ने कुल 10 अवॉर्ड जीत कर धमाल मचा दिया. नवोदित अभिनेत्री नितांशी गोयल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला.
Bollywood News
Last Updated: March 7, 2025
Sikander earnings before release : ईद पर दर्शकों को अपने भाईजान का इंतजार है. सलमान खान उन्हें फिर से त्योहार का तोहफा देने जा रहे हैं. इस बार उनका साथ निभा रही हैं रश्मिका मंदाना. खबर ये है कि कुल 180 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.