Daily Horoscope News
Weekly Love Rashifal 17 to 23 August 2025: मेष से मीन तक कैसा रहेगा साप्ताहिक लव राशिफल, जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, August 16, 2025
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
Weekly Love Rashifal 17 to 23 August 2025: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का हाल जानने के लिए पढ़िये साप्ताहिक राशि फल.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
Weekly Love Horoscope 17 August to 23 August 2025: मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों की सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी होगी. इसके अलावा 9 राशि के जातकों की जिंदगी सामान्य रहेगी. सभी राशियों का हाल जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)♈

पूरे सप्ताह जीवन में रोमांस देखने को मिलेगा. लव पार्टनर से लगातार मुलाकात भी होगी. इससे संबंधों को मजबूती मिलेगी. सिंगल हैं तो आपकी मुलाकात अनजान शख्स से होगी, जो आपके दिल में जगह बना सकता है. लेकिन इस रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले सतर्कता बरतें. पति-पत्नी के बीच संबंध सामान्य रहेंगे.
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)♉

इस राशि के जातकों का पूरा सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है. कोशिश करें कि संयम बरतें. इसके अभाव में बात बिगड़ सकती है. पति-पत्नी के बीच पूरे सप्ताह रिश्ते मधुर रहेंगे. वीकेंड पर साथ में घूमने फिरने और डिनर पर भी जा सकते हैं.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)♊

मिथुन राशि के जातकों के लिए पूरा सप्ताह मिला-जुला रहेगा. ह सप्ताह सिंगल मिथुन राशि वालों के लिए रोमांचक संभावनाएं लेकर आया है. सिंगल जातकों के जीवन में लव पार्टनर की एंट्री होगी, लेकिन प्रस्ताव पर आपको अंतिम फैसला लेना है. किसी को चाहते हैं तो इस सप्ताह की शुरुआत में प्रेम का इजहार कर सकते हैं.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)♋

कोशिश करें को पूरे सप्ताह ध्यान लगाएं और मन को शांत करें. इस सप्ताह आपकी जुबान आपका काम खराब कर सकती है. मौका मिलने पर सिंगल जातक अपनी भावनाएं जरूर व्यक्त करें. निराश भी हाथ लग सकती है, इसलिए मानसिक रूप से तैयार रहें. शादीशुदा लोग पूरे सप्ताह परेशान रहेंगे. व्यस्तता के चलते रोमांस के लिए कम समय दे पाएंगे.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)♌

इस सप्ताह लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे. पार्टनर के साथ लंबी यात्रा पर जाने का योग है. घूमने-फिरने और साथ रहने के दौरान दोनों की आपसी समझ बढ़ेगी. पति-पत्नी भी अच्छा समय गुजारेंगे. वीकेंड पर बाहर जाने का कार्यक्रम आपको नई दुनिया में ले जाएगा.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)♍

पूरा सप्ताह निराशा के साथ गुजरेगा. सिंगल जातक परेशान रहेंगे. बावजूद इसके सिंगल के पास कई मौके आएंगे. ऐसे में वह बेझिझक अपनी भावनाएं व्यक्त करें. काम की व्यस्त्तता के कारण शादीशुदा कपल मुलाकात नहीं कर पाएंगे.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)♎

इस राशि के सिंगल जातकों की जिंदगी में लव पार्टनर की एंट्री होने जा रही है. यह पूरा सप्ताह रोमांस से भरा होगा. शादीशुदा लोग खुश रहेंगे, क्योंकि इस सप्ताह आराम भरा रहेगा.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)♏

शुरुआत के तीन दिनों के दौरान व्यस्तता के चलते पार्टनर से मुलाकात संभव नहीं हैं. वीकेंड पर लव पार्टनर एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सिंगल जातकों की जिंदगी में खास का आगमन तय है. इसे आप रिश्ते में भी तब्दील कर सकते हैं.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)♐

यह पूरा सप्ताह गलतफहमियों भरा रहेगा. कम्यूनिकेशन में कमी के चलते कुछ गलतफहमी होगी, जिससे पूरे सप्ताह मन में खटास रहेगी. पति-पत्नी अच्छा समय गुजारेंगे.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)♑

लेकिन शादी के लिए इंतजार करना होगा. पति-पत्नी के बीच फिर से नई उम्मीद बंधेगी. रिश्ते में नई महक होगी. संतान सुख की प्राप्ति संभव है.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)♒

कुंभ राशि के जातकों की लव लाइफ पूरे सप्ताह अच्छी रहेगी. ज्यादातर खासकर शाम का समय पार्टनर साथ में गुजारेंगे. इस राशि के जातक अपनी भावनाओं और इच्छाओं को खुलकर व्यक्त करें. इस सप्ताह आपकी प्यार की तलाश खत्म हो सकती है.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)♓

सिंगल/अविवाहित जातक दोस्तों के साथ अपनी खुशियां बांटेंगे. पूरा सप्ताह खुशी से गुजरेगा, लेकिन लव पार्टनर की दस्तक नहीं होगी. वीकेंड पर किसी खास से मुलाकात हो सकती है, लेकिन वह दिल को नहीं भाएगा. यानी प्यार के लिए मीन राशि के सिंगल जातकों को अभी इंतजार करना होगा.
📌 डिस्क्लेमर:
यह लव राशिफल वैदिक ज्योतिषीय गणनाओं और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर तैयार किया गया है. यह केवल एक सामान्य मार्गदर्शन है. अपने व्यक्तिगत संबंधों को लेकर निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य या काउंसलर की सलाह अवश्य लें.