एप्पल ने भारत में बढ़ाया उत्पादन, बेंगलुरु प्लांट में आईफोन 17 का निर्माण हुआ शुरू
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, August 18, 2025
Last Updated On: Monday, August 18, 2025
एप्पल और उसकी सप्लायर फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु स्थित नए प्लांट में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है. करीब 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से बनी यह यूनिट चीन के बाहर दूसरी सबसे बड़ी iPhone मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, August 18, 2025
iPhone 17 production in India: भारत अब एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन में लगातार अहम भूमिका निभा रहा है. ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन ने देवनहल्ली, बेंगलुरु में अपने नए प्लांट में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह कदम न केवल भारत को एप्पल के लिए एक बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करता है बल्कि चीन से दूर उत्पादन आधार को विविधता देने की रणनीति का भी हिस्सा है.
गौरतलब है कि यह चीन के बाहर फॉक्सकॉन की दूसरी सबसे बड़ी आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपए) के निवेश से स्थापित की गई है.
फिलहाल आधिकारिक घोषणा बाकी
- यह पिछले साल लगभग इसी समय-सीमा में आईफोन 16 सीरीज के स्थानीय उत्पादन के बाद है, जो इसके वैश्विक और भारत में लॉन्च से पहले था. हालांकि, एप्पल या फॉक्सकॉन ने अभी तक इस घटनाक्रम पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.
- इस साल की शुरुआत में कई चीनी इंजीनियरों के अचानक चले जाने के बाद नई यूनिट को कुछ समय के लिए झटका लगा था, लेकिन फॉक्सकॉन ने इस कमी को पूरा करने के लिए ताइवान और दूसरे स्थानों से विशेषज्ञों को लाने में कामयाबी हासिल की है.
ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की बढ़ती अहमियत
भारत अब दुनिया की सप्लाई चेन में तेजी से अपनी जगह बना रहा है और एप्पल इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है. कंपनी भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर दांव लगा चुकी है. उम्मीद है कि इस साल एप्पल का आईफोन प्रोडक्शन करीब 6 करोड़ यूनिट तक पहुंच जाएगा, जबकि 2024-25 में यह आंकड़ा 3.5 से 4 करोड़ यूनिट था. 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में एप्पल ने भारत में 60 फीसदी ज्यादा आईफोन असेंबल किए, जिनकी कीमत लगभग 22 अरब डॉलर आंकी गई.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में भारत की इस बढ़ती भूमिका पर जोर दिया. 31 जुलाई को वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने बताया कि जून 2025 में अमेरिका में बिके ज्यादातर आईफोन भारत में तैयार हुए थे.
जून तिमाही में भारत की दमदार ग्रोथ
दूसरी तिमाही के नतीजों पर कॉल में कुक ने यह भी कहा कि जून तिमाही के दौरान अमेरिका में बिके सभी आईफोन भारत से शिप हुए. एसएंडपी ग्लोबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में आईफोन की बिक्री 75.9 मिलियन यूनिट तक पहुंची थी. वहीं, मार्च 2025 तक भारत से 3.1 मिलियन यूनिट आईफोन का निर्यात हुआ. इसका मतलब है कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एप्पल को या तो अपनी क्षमता दोगुनी करनी होगी या फिर घरेलू बाजार के लिए और ज्यादा डिवाइस भेजने होंगे.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की पकड़ मजबूत
भारत के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की मौजूदगी लगातार मजबूत हो रही है. 2025 की पहली छमाही में कंपनी की आपूर्ति सालाना 21.5 फीसदी बढ़कर 5.9 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई. इसमें आईफोन 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा.
केवल जून तिमाही की बात करें तो एप्पल की शिपमेंट करीब 20 फीसदी बढ़ी और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.5 फीसदी तक पहुंच गई. हालांकि, आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजार में अब भी चीनी ब्रांडों का दबदबा है. इसी तिमाही में वीवो 19 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा खिलाड़ी रहा.
भारत में एप्पल की नई रणनीति
बेंगलुरु में शुरू हुई एप्पल की नई फैक्ट्री को कंपनी की चीन पर निर्भरता घटाने और उत्पादन केंद्रों को विविध बनाने की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें :- अगले महीने आ रहा iPhone 17 Air, जानें कीमत, डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा और बैटरी की पूरी जानकारी