Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: जानें दोनों में कौन है आपके लिए बेस्ट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, August 20, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
Poco M7 Plus 5G थोड़ी सस्ती डील है। वहीं Redmi 15 5G उन यूजर्स के लिए बेहतर रहेगा जिन्हें ज्यादा स्टोरेज, डॉल्बी ऑडियो और AI फीचर्स चाहिए। दोनों ही फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं, इसलिए चुनाव इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कम बजट में फोन चाहते हैं या एडवांस फीचर्स वाला स्मार्टफोन।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में इस महीने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। शाओमी का Redmi 15 5G और Poco का M7 Plus 5G आमने-सामने हैं। दोनों ही फोन दमदार बैटरी, स्मूद डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ आते हैं और इनकी कीमत 17,000 रुपये से कम है। आइए जानते हैं कि इनमें से कौन-सा आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
कीमत और उपलब्धता
Redmi 15 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है, जिसमें 6GB + 128GB वेरिएंट मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये का है। इसकी बिक्री 28 अगस्त से Amazon, Mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। यह तीन कलर ऑप्शन – फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल में मिलेगा।
वहीं Poco M7 Plus 5G की शुरुआती कीमत थोड़ी कम है। इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 13,999 रुपये का है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 14,999 रुपये का है। यह 19 अगस्त से Flipkart पर उपलब्ध है और Aqua Blue, Carbon Black और Chrome Silver कलर ऑप्शन में आता है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 850 निट्स तक जाती है और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है।
परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4x रैम मिलती है। स्टोरेज की बात करें, तो Redmi 15 5G में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है, जबकि Poco M7 Plus 5G का स्टोरेज टॉप वेरिएंट 128GB तक सीमित है। दोनों ही फोन Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलते हैं और 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
दोनों स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। ये 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी आप इनसे दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।
अतिरिक्त फीचर्स
Redmi 15 5G कुछ खास एक्स्ट्रा फीचर्स लेकर आता है। इसमें Dolby-certified स्पीकर्स, Google Gemini AI इंटीग्रेशन और Circle to Search सपोर्ट मिलता है। वहीं Poco M7 Plus 5G अपने बेसिक फीचर्स और कम कीमत पर फोकस करता है। दोनों ही फोन में IP64 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर (Redmi में) दिया गया है।
अगर कीमत की बात करें, तो Poco M7 Plus 5G थोड़ी सस्ती डील है। वहीं Redmi 15 5G उन यूजर्स के लिए बेहतर रहेगा जिन्हें ज्यादा स्टोरेज, डॉल्बी ऑडियो और AI फीचर्स चाहिए। दोनों ही फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं, इसलिए चुनाव इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कम बजट में फोन चाहते हैं या एडवांस फीचर्स वाला स्मार्टफोन।