वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, शेफाली वर्मा को नहीं मिला मौका

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, August 19, 2025

Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड, शेफाली वर्मा बाहर
वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड, शेफाली वर्मा बाहर

महिला वर्ल्ड कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. इस बार शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली, जबकि प्रतिका रावल और हरलीन देओल को मौका दिया गया है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Indian Women Team World Cup 2025) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. सबसे चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में घोषित इस 15 सदस्यीय टीम में स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी.

शानदार फॉर्म के चलते प्रतिका रावल और हरलीन देओल को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है, जबकि यास्तिका भाटिया को भी विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 14 सितंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होगी और इसके बाद 30 सितंबर से महिला विश्व कप का आगाज होगा.

क्रांति गौड़ और श्री चरणी टीम में शामिल

सेलेक्टर्स ने क्रांति गौड़ और श्री चरणी को भी इस टीम में मौका दिया गया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में स्थान नहीं बना सकीं, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है.

ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज भी खेलेगी भारतीय टीम 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 सितंबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू होगी. पहला मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. अगला मुकाबला 17 सितंबर को इसी स्थान पर होगा. 20 सितंबर को दोनों टीमें दिल्ली में आमने-सामने होंगी. इसके बाद 30 सितंबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. पहले ही दिन भारत का सामना श्रीलंका से होगा.

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम

टीम खिलाड़ी सूची
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
प्रतिका रावल
हरलीन देओल
दीप्ति शर्मा
जेमिमा रोड्रिग्स
रेणुका सिंह ठाकुर
अरुंधति रेड्डी
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
क्रांति गौड़
अमनजोत कौर
राधा यादव
श्री चरणी
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
स्नेह राणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
प्रतिका रावल
हरलीन देओल
दीप्ति शर्मा
जेमिमा रोड्रिग्स
रेणुका सिंह ठाकुर
अरुंधति रेड्डी
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
क्रांति गौड़
सयाली सतघरे
राधा यादव
श्री चरणी
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
स्नेह राणा

यह भी पढ़ें :- एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खेल खबरें