Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 9 September 2025: उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य का हाल
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, September 8, 2025
Last Updated On: Monday, September 8, 2025
Aaj Ka Mausam Tuesday 9 September 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज देशभर के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र, गुजरात, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का संकट और गहराता जा रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में उमस के बीच हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का असर दिखेगा. जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, September 8, 2025
Aaj Ka Mausam Tuesday 9 September 2025: आज यानी 9 सितंबर 2025 को देशभर में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से लेकर पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत तक बारिश ने जनजीवन पर असर डाला है. बिहार और उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है. महाराष्ट्र और गुजरात में भी आज अति भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश से मौसम सुहावना तो होगा, लेकिन उमस से राहत अभी भी सीमित रहेगी. पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का असर दिखने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. कुल मिलाकर, देश के ज्यादातर हिस्सों में 9 सितंबर का दिन बारिश और उसके असर के नाम रहने वाला है.
बिहार: लगातार तेज बारिश और बाढ़ का संकट
बिहार में 9 सितंबर को भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार जैसे जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंडक, बागमती और कोसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बाढ़ का संकट गहरा गया है. गांवों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है.
दिल्ली (Delhi) में कल का मौसम कैसा रहेगा? उमस और हल्की बारिश
दिल्ली में आज का मौसम: राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर को भी मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उमस की मार से लोग बेहाल रहेंगे और राहत सीमित ही मिलेगी.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में कल का मौसम कैसा रहेगा? बादल और बौछारें
एनसीआर में आज का मौसम: दिल्ली की तरह एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी 9 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. तापमान में हल्की गिरावट होगी, लेकिन उमस अभी भी बनी रहेगी.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में कल का मौसम कैसा रहेगा? कई जिलों में भारी बारिश
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में भी 9 सितंबर को झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली और बिजनौर में आज जोरदार बारिश होगी. वहीं, लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस दौरान तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चलने का भी पूर्वानुमान है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कल का मौसम कैसा रहेगा? भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में तेज बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने की आशंका है. सड़कें बंद होने और यातायात बाधित होने का भी खतरा है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में कल का मौसम कैसा रहेगा? बारिश का असर
हरियाणा में आज का मौसम: हरियाणा में 9 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पंचकूला जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी. राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बादल ज्यादा रहेंगे लेकिन बारिश कम होगी.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में कल का मौसम कैसा रहेगा? लगातार बारिश से मुसीबत
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: हिमाचल प्रदेश में 9 सितंबर को बिलासपुर, मंडी, चंबा, ऊना और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में कल का मौसम कैसा रहेगा? भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब में आज का मौसम: पंजाब में आज यानी 9 सितंबर को भी भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कई जगहों पर जलभराव और फसलों को नुकसान होने की संभावना है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में कल का मौसम कैसा रहेगा? कई जिलों में मूसलाधार बारिश
राजस्थान में आज का मौसम: राजस्थान में 9 सितंबर को जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और सीकर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में भी तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कल का मौसम कैसा रहेगा? बारिश और भूस्खलन का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम: जम्मू-कश्मीर में 9 सितंबर को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. किश्तवाड़, कठुआ, डोडा और पुंछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा है, जबकि कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. अगले दो दिनों तक यहां बारिश का असर दिखाई देगा.