Tech News
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: कौन-सी MPV है ज्यादा सेफ?
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, September 26, 2025
Last Updated On: Friday, September 26, 2025
Maruti Suzuki Invicto ने सभी वेरिएंट्स में 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग हासिल की है। इसमें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 30.43 और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक मिले। इसका मतलब है कि ऑफसेट फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड कोलिजन जैसी रियल-लाइफ क्रैश टेस्ट परिस्थितियों में भी यह MPV मजबूत साबित हुई है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, September 26, 2025
भारत में लंबे समय तक MPVs का मतलब सिर्फ बड़ी और प्रैक्टिकल गाड़ियां हुआ करता था- बड़ा केबिन, 7 या 8 सीटें और लंबी दूरी तय करने वाला भरोसेमंद इंजन, लेकिन इस सब के बीच में सुरक्षा अक्सर पीछे रह जाती थी। अब यह तस्वीर बदल रही है। Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross जैसी MPVs ने Bharat NCAP में शानदार रेटिंग हासिल की है। अब ये गाड़ियां सिर्फ स्पेस और कंफर्ट ही नहीं, बल्कि ज्यादा सेफ्टी का वादा भी करती हैं। सवाल यह है कि जब दोनों गाड़ियां कागज पर सेफ दिखती हैं, तो ऐसे में फैमली के लिए किस पर ज्यादा भरोसा किया जाए?
Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग
Maruti Suzuki Invicto ने सभी वेरिएंट्स में 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग हासिल की है। इसमें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 30.43 और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक मिले। इसका मतलब है कि ऑफसेट फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड कोलिजन जैसी रियल-लाइफ क्रैश टेस्ट परिस्थितियों में भी यह MPV मजबूत साबित हुई। बच्चों की सुरक्षा में Invicto ने डायनामिक क्रैश टेस्ट और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम्स में फुल मार्क्स हासिल किए।
Toyota Innova Hycross भारत की पहली MPV बनी जिसने 5-स्टार BNCAP रेटिंग हासिल की। इसमें एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.47 अंक मिले। फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में ड्राइवर की छाती और बाईं टिबिया को adequate रेटिंग मिली, जबकि बाकी हिस्सों को good माना गया। साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16/16 का परफेक्ट स्कोर मिला, जबकि साइड पोल इम्पैक्ट को OK दर्ज किया गया। बच्चों की सुरक्षा में यह Invicto के बराबर रही और इसमें भी 49 में से 45 अंक मिले।
दोनों MPVs के स्कोर लगभग बराबर हैं और यही वजह है कि ग्राहकों के लिए अंतर तय करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन संदेश साफ है – ये दोनों MPVs अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित विकल्पों में शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा सिर्फ क्रैश के बाद ही नहीं, बल्कि क्रैश को रोकने की तैयारी में भी होती है। Maruti Suzuki Invicto पारंपरिक, लेकिन भरोसेमंद पैकेज देती है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड आते हैं, ABS और EBD के साथ ब्रेकिंग सिस्टम है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा शहर की ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाते हैं। तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और ISOFIX माउंट्स इसे फैमिली-फ्रेंडली बनाते हैं।
Toyota Innova Hycross भी बेसिक फीचर्स में Invicto जैसी ही है – 6 एयरबैग, ISOFIX, ABS+EBD, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट। लेकिन इसके हाई-एंड वेरिएंट्स में Toyota का ADAS पैकेज मिलता है। इसमें लेन-कीपिंग असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो खासकर हाईवे पर लंबी दूरी तय करते समय ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं। यही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी Hycross को Invicto पर थोड़ा बढ़त देती है।