IND vs PAK Final: हारिस रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, फाइनल मैच कर सकता है बायकॉट

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, September 27, 2025

Last Updated On: Saturday, September 27, 2025

IND vs PAK Final में हारिस रऊफ विवाद और पाकिस्तान का बायकॉट का ऐलान.
IND vs PAK Final में हारिस रऊफ विवाद और पाकिस्तान का बायकॉट का ऐलान.

भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगे, लेकिन उससे पहले हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस फाइन को चुकाने की बात कर रहे हैं, जबकि रिपोर्ट्स में बायकॉट की धमकी तक सामने आई है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, September 27, 2025

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुंच गया है और क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान फाइनल पर टिकी हुई हैं. यह पहली बार है जब एशिया कप के इतिहास में फाइनल मुकाबला इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रही है और पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज तथा सुपर-4 में हराकर दबदबा दिखा चुकी है. लेकिन फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से नया विवाद खड़ा कर दिया गया है. दरअसल, समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयमैन मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को व्यक्तिगत रूप से चुकाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स ये भी आ रही है कि रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान फाइनल का बायकॉट कर सकता है.  

हारिस के इशारे आपत्तिजनक

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. यह वीडियो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का था. दरअसल, हारिस बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे और उसी वक्त दर्शकों ने जोर-जोर से “कोहली-कोहली” के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर हारिस ने आपत्तिजनक इशारे कर दिए. इस घटना के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से इसकी शिकायत की. मामले की जांच के बाद रऊफ पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया, जबकि ‘गन सेलिब्रेशन’ करने वाले साहिबजादा को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, जब भी आईसीसी किसी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाती है तो वह सीधे उसकी मैच फीस से काटा जाता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी खिलाड़ी की मैच फीस 1 लाख रुपये है और उस पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, तो उसे केवल 70 हजार रुपये ही मिलेंगे. भले ही कोई और व्यक्ति यह फाइन भर दे, लेकिन आईसीसी के रिकॉर्ड में यही दर्ज होगा कि खिलाड़ी की मैच फीस काटी गई.

खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान 

अब एशिया कप 2025 की ओर नजर डालें तो फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने सभी 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. वहीं पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस जीत के सिलसिले को खिताबी मुकाबले में भी बरकरार रखा जाए.

गौर करने वाली बात यह है कि एशिया कप के पूरे इतिहास में यह पहला मौका है जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और मौजूदा टूर्नामेंट इसका 17वां संस्करण है. साल 2016 और 2022 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि मौजूदा सीजन तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें :- IND vs PAK Final Playing-XI: भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें