Sports News
Asia Cup 2025 Final: ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI ने जताई कड़ी आपत्ति
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, September 29, 2025
Last Updated On: Monday, September 29, 2025
एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर अपने नाम किया. लेकिन जीत के बाद ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट फैंस का जश्न फीका कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार किया, जिसके बाद एसीसी अध्यक्ष ट्रॉफी होटल ले गए. बीसीसीआई ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और औपचारिक विरोध दर्ज कराने की बात कही.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, September 29, 2025
Asia Cup 2025 Final: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया और नौवीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीती. लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चा उस विवाद की हो रही है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद समारोह में अजीब स्थिति पैदा हो गई. ट्रॉफी और मेडल लेकर नकवी अपने होटल चले गए, जिससे टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के जश्न मनाना पड़ा. बीसीसीआई ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए साफ कहा कि यह मुद्दा नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में उठाया जाएगा.
बिना ट्रॉफी भारत ने मनाया जश्न
गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय खिलाड़ी जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. टीम इंडिया ने इसके बजाय ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया. इस घटना से बीसीसीआई नाराज है और उसने ट्रॉफी व मेडल तुरंत वापस करने की मांग की है. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम का पहले ही फैसला था कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, क्योंकि नकवी पाकिस्तान के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि वह ट्रॉफी और मेडल लेकर चले जाएं.
बीसीसीआई ने जताई कड़ी आपत्ति
सैकिया ने पीसीबी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “हमने तय किया था कि एसीसी चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेंगे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह खुद ट्रॉफी और मेडल उठा ले जाएं. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और खेल भावना के खिलाफ है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही ट्रॉफी और मेडल भारत को लौटा दिए जाएंगे. इस पूरे मुद्दे को हम नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में मजबूती से उठाएंगे.”
उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई इस मामले में औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा. पाकिस्तान पर भारत की यह बड़ी जीत ऐतिहासिक रही, लेकिन मैच के बाद का यह विवाद भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी को कुछ हद तक कम कर गया.
नौवीं बार चैंपियन बना भारत
मैच की बात करें तो भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब नौवीं बार अपने नाम किया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 147 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने तेजतर्रार अंदाज में 22 गेंदों पर 33 रन जोड़े. आखिरी क्षण में रिंकू सिंह ने सिर्फ एक गेंद खेलकर चौका लगाते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें :- IND vs PAK Final: हारिस रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, फाइनल मैच कर सकता है बायकॉट