Sports News
Asia Cup 2025 Trophy Controversy: मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफी! अब टीम इंडिया को मिलेगी ट्रॉफी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, October 1, 2025
Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी. एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के विवादित रवैये के चलते ट्रॉफी और मेडल गायब हो गए थे. अब दुबई में हुई एसीसी मीटिंग में नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांग ली है और कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी दुबई ऑफिस से ले जा सकते हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025
Asia Cup 2025 Trophy Controversy: एशिया कप 2025 खत्म हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन इसका ट्रॉफी विवाद अभी भी सुर्खियों में है. फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी, मगर विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल चले गए और मामला गरमा गया. अब ताजा घटनाक्रम में दुबई में हुई एसीसी मीटिंग के दौरान नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांग ली है और कहा है कि “जो हुआ, वह गलत था.” इसके साथ ही उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी लेने के लिए आमंत्रित किया है. यह कदम विवाद को खत्म करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
मोहसिन नकवी ने मांगी माफी
दरअसल दुबई में एसीसी की मीटिंग हुई, जिसमें बीसीसीआई की तरफ से मोहसिन नकवी पर कई सवाल दागे गए. जिसको लेकर मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है. मोहसिन नकवी का कहना है कि “जो हुआ गलत हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था.” वहीं एशिया कप 2025 की ट्रॉफी देने को लेकर नकवी का कहना है कि सूर्यकुमार यादव दुबई एसीसी के ऑफिस आए और ट्रॉफी-मेडल ले जाए.
मीटिंग में छाया रहा ट्रॉफी विवाद
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पर मचे बवाल को लेकर 30 सितंबर को एसीसी की बैठक हुई. इसमें बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आशीष शेलार मौजूद रहे. बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा ट्रॉफी विवाद ही रहा. इसी दौरान आशीष शेलार ने नकवी से सवाल किया कि आपने वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपाल की जीत पर बधाई दी, लेकिन भारत को एशिया कप चैंपियन बनने पर क्यों नजरअंदाज किया? इस सवाल के बाद माहौल गंभीर हो गया और नकवी पर दबाव बढ़ा. अंततः उन्हें झुकना पड़ा और भारत को आधिकारिक तौर पर बधाई देनी पड़ी.
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
फाइनल में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी कप्तान सलमान अली आगा के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए मैदान पर खड़े रहे. दूसरी ओर, भारतीय टीम ने पहले ही साफ कर दिया था कि कप्तान सूर्यकुमार यादव नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसके बावजूद नकवी ट्रॉफी देने पर अड़े रहे, लेकिन जब रिस्पॉन्स नहीं मिला तो वे मैदान पर अकेले रह गए. बाद में ट्रॉफी अपने अधिकारियों से वापस भिजवा दी और खुद भी मैदान से चले गए. हालांकि अब हालात बदल गए हैं. नकवी ने खेद जताते हुए सूर्यकुमार यादव से कहा है कि वे ट्रॉफी और मेडल एसीसी ऑफिस से ले जाएं.
यह भी पढ़ें :- Asia Cup 2025 Final: ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI ने जताई कड़ी आपत्ति