Entertainment News
बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की शादी से पहले की तस्वीर, फैंस ने बरसाया प्यार
बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की शादी से पहले की तस्वीर, फैंस ने बरसाया प्यार
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, July 23, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की शादी से पहले की एक दुर्लभ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें श्रीदेवी हल्की मुस्कान के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. यह तस्वीर उनके निजी रिश्ते की भावनात्मक झलक पेश करती है, जिस पर फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025
Sridevi’s Pre-Wedding Photo: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की यादों को एक बार फिर बोनी कपूर ने ताजा कर दिया है. उन्होंने अपनी पत्नी की शादी से पहले की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें श्रीदेवी की मासूम मुस्कान और कैमरे के प्रति आत्मीय भाव नजर आते हैं. बोनी कपूर ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया, जिसमें राज कपूर और श्रीदेवी की मुलाकात और उनकी ‘सिंड्रेला’ उपाधि का जिक्र है.
शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और बताया कि यह शादी से पहले का पल है. बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी कुर्सी पर बैठकर कैमरे के लिए पोज दे रही हैं. इस दौरान वह हल्की स्माइल भी कर रही हैं.
इस फोटो के कैप्शन में बोनी कपूर ने लिखा, “मुझे देखकर मुस्कुरा रही हैं, यह पल हमारी शादी से पहले का है.”
शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार
बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी को 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली थी. उन्हें दो बेटियां हुईं- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. हालांकि, 2018 में दुबई में श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया. उनका निधन बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था.
बोनी कपूर ने सुनाया मजेदार किस्सा
बोनी कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रीदेवी को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट की थीं, जब राज कपूर ने श्रीदेवी को फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की सिल्वर जुबली की ट्रॉफी दी थी.
मजेदार किस्सा साझा करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि राज कपूर श्रीदेवी को अपनी फिल्म ‘घुंघट के पट खोल’ में लेना चाहते थे.
बोनी कपूर ने लिखा, “राज कपूर श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’ की सिल्वर जुबली ट्रॉफी बड़े ही प्यार से दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी को अपनी फिल्म ‘घुंघट के पट खोल’ की कहानी सुनाई, जिसमें वह उन्हें कास्ट करना चाहते थे. मुझे याद है, राज कपूर ने मुझसे पहले भी एक बातचीत में इसका जिक्र किया था.”
फिल्म निर्माता बोनी ने खोले राज
बोनी ने आगे मजाक में बताया कि राज कपूर के परिवार के लोग उन्हें ‘सिंड्रेला’ बुलाते थे. बोनी कपूर ने आगे बताया कि राज कपूर काफी समय से श्रीदेवी से मिलने का इंतजार कर रहे थे, जब इवेंट में वह श्रीदेवी से मिले, तो उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा कपूर से कहा, “इंतजार करना सही साबित हुआ.”
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक जारी, फिल्म में मेकर्स को करने हाेंगे ये 6 बदलाव