Randeep Hooda ready to conquer Screen as Villain : फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा का ‘खूंखार’ किरदार, देंगे सनी देओल को टक्कर

Randeep Hooda ready to conquer Screen as Villain : फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा का ‘खूंखार’ किरदार, देंगे सनी देओल को टक्कर

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Monday, March 10, 2025

Updated On: Monday, March 10, 2025

फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा का खूंखार खलनायक अवतार
फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा का खूंखार खलनायक अवतार

Randeep ready to conquer screen as Villain : गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जाट’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी एक्शन मूवी मानी जा रही है. फिल्म में सनी का सामना एक या दो नहीं, बल्कि पूरे छह खलनायकों से होने वाला है. खास बात यह है कि इनमें से एक खूंखार विलेन के रूप में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म 'जाट' से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म वैशाखी के मौके पर रिलीज हो रही है.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Monday, March 10, 2025

Randeep ready to conquer screen as Villain: ‘जाट’ के निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. इसमें रणदीप हुड्डा बेहद इंटेंस और खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, शैतान का अब नया नाम है ‘राणातुंगा’. रणदीप के इस नए अवतार को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वह सनी देओल के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनने वाले हैं. फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा. ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है. इसी प्रोडक्शन हाउस ने ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.

रणदीप ने जारी किया 30 सेकंड का वीडियो

रणदीप ने खुद अपने सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें वे एक पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका एक डायलॉग भी है. इसमें रणदीप कह रहे हैं, ‘मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है.’ इसके बाद एक दूसरा सीन आता है, जिसमें हुडा मूसलाधार बारिश के बीच बाहर बैठे हैं. उनकी नजरें काफी तीखी हैं. वे एक सिगरेट जलाते हैं और काफी इंटेंस लुक देते हैं. टीजर के खत्म होते-होते राणातुंगा हाथों में चाकू लिए किसी भयंकर लड़ाई के लिए तैयार होते हैं.

कई सफल एक्शन मूवीज का हिस्सा रहे हैं रणदीप

‘जाट’ में विनीत कुमार सिंह, सियामी खेर एवं रेगिनी कासांड्रा की अहम भूमिका है. इसका म्यूजिक दिया है थमन एस ने, जिन्होंने ‘डाकू महाराज’ एवं ‘गुंटुर करम’ का भी संगीत दिया था. वहीं, इसका छायांकन ऋषि पंजाबी ने किया है. रणदीप हुड्डा ने अपने करियर की शुरुआत ‘मॉनसून वेडिंग’ से की थी. वे कई एक्शन मूवीज के हिस्सा रहे हैं, जिनमें ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘साहेब,बीवी और गैंगस्टर’, ‘किक’, ‘सुल्तान’, ‘बागी’, ‘हाईवे’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उनका फिल्म ‘रंग रसिया’, ‘सरबजीत’, ‘जन्नत’, ‘जिस्म’, ‘कॉकटेल’ में एक अलग रूप देखने को मिला है. इसके अलावा, हाल ही में वे ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. उन्होंने हॉलीवुड मूवी ‘एक्सट्रैक्शन’ में भी काम किया है, जो साल 2020 में आई थी.

सनी की भूमिका भी है दमदार

सनी देओल की बात करें, तो अपनी करिश्माई स्क्रीन उपस्थिति और शक्तिशाली अभिनय से वे बीते चार दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. सनी ने ‘अर्जुन’, ‘घायल’, ‘जिद्दी’‘दामिनी’, ‘हिम्मत’, ‘घातक’, ‘बॉर्डर’, ‘गदर-एक प्रेम कथा’, ‘गदर-2’ जैसी फिल्मों के जरिये खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया है. अगर उनकी आगामी फिल्मों की बात करें, तो उसमें अधिकांशत: एक्शन मूवीज ही हैं. अब वैशाखी पर सनी फिर से एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ (Jaat) में एक धमाकेदार रोल में दिखाई देंगे. इसके बाद, सनी की ‘बॉर्डर-2’, ‘लाहौर 1947’, ‘बाप’ आएगी.

(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें