Entertainment News
Bollywood Kid Debut : फिल्म ‘तू या मैं’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं संजय-महीप की बेटी शनाया कपूर
Bollywood Kid Debut : फिल्म ‘तू या मैं’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं संजय-महीप की बेटी शनाया कपूर
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, March 13, 2025
Updated On: Thursday, March 13, 2025
Bollywood Kid Debut : इब्राहिम अली खान, राशा थडानी और खुशी कपूर के बाद अब एक और स्टार किड बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही है. वो कोई और नहीं, संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हैं. शनाया फिल्म ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) में आदर्श गौरव (Adarsh Gaurav) के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है, जो ‘शैतान’, ‘वजीर’, ‘तैश’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, March 13, 2025
Bollywood Kid Debut : ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) के निर्माताओं ने एक वीडियो जारी कर फिल्म की घोषणा की है. टीजर के अनुसार, फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है. वीडियो क्लिप की शुरुआत आदर्श के किरदार से होती है, जो एक यूट्यूबर है और मुंबई के बाहर एक एडवेंचर पर निकलता है. वह एक झील में डुबकी लगाता है और अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाता हुआ दिखाई देता है. जल्द ही उसकी मुलाकात खूबसूरत शनाया कपूर से होती है, जो उससे भी ज्यादा मशहूर है. वह उससे एक सहयोग वीडियो के लिए पूछता है और ठंडे पानी का आनंद लेते हुए उसके साथ फ्लर्ट भी करता है. हालांकि, चीजें तब घातक मोड़ लेती हैं जब एक मगरमच्छ झील में प्रवेश करता हुआ दिखाई देता है. वह आदर्श को अपने साथ खींचता है, जिससे शनाया डर जाती है और वह चीखती है.
विजय नांबियार ने किया है फिल्म का निर्देशन
शनाया ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्यार, आतंक और एक कोलाब जो बहुत, बहुत गलत हो गया. इस #TuYaaMain के लिए कौन अधिक उत्साहित है?’ इस फिल्म का निर्माण आनंद एल.राय और हिमांशु शर्मा ने किया है. राय को ‘तुम्बाड’, ‘मुक्काबाज’, ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का निर्देशन और निर्माण किया था. बिजॉय नांबियार के अनुसार, वे रोमांस और अस्तित्व की सीमाओं को एक ऐसे तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं, जो भावनात्मक रूप से चार्ज और बेहद भयानक है. आदर्श और शनाया की केमिस्ट्री और उनकी विपरीत ऊर्जाएं फिल्म को एक जंगली सवारी बनाती है. यह एक अनूठा कैनवास है, जो हमें एक निर्मम जंगल की पृष्ठभूमि के खिलाफ जटिल पात्रों का पता लगाने की अनुमति देता है. इस फिल्म का निर्माण हिमांशु शर्मा ने किया है, जबकि इसकी कहानी लिखी है अभिषेक बंडेकर ने.
शनाया ने पूरी की विक्रांत के साथ फिल्म की शूटिंग
शनाया को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन लॉन्च करने वाला था. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लंबे इंतजार के बाद वे ‘तू या मैं’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इसके अलावा, शनाया कपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने अजरबैजान के बाकू में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. वे अभय वर्मा के संग एक नई रोमांटिक फिल्म कर रही हैं, जिसके निर्देशक शुजात सौदागर हैं. शनाया ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा की है. फिल्म की शूटिंग गोवा में होगी. इस बीच, उनकी मां महीप ने एक इंटरव्यू में बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वे सोच-समझकर फिल्मों का चयन कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पिता के संघर्ष को देखा है.