वॉर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट, एक्शन से भरपूर होने वाली है फिल्म

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, July 25, 2025

Last Updated On: Friday, July 25, 2025

War 2 का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरपूर, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
War 2 का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरपूर, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

'वॉर 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकेंड का है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, July 25, 2025

लंबे इंतजार के बाद एक्शन और देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2 ‘(War 2) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त अंदाज में ‘देश सर्वोपरि’ का संदेश दिया है. एक ओर ऋतिक का किरदार ‘कबीर’ दुश्मनों से लड़ता नजर आता है, वहीं दूसरी ओर एनटीआर ‘हथियार’ बनने की शपथ के साथ ट्रेलर में एंट्री लेते हैं.

इस ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस, देशभक्ति और भगवद गीता के श्लोक के जरिए भावनात्मक जुड़ाव की झलक मिलती है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी.

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन

2 मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की परछाईं और एनटीआर के ‘हथियार’ बनने की शपथ के साथ होती है. ट्रेलर में एक्शन सीन और हथियारों की झलक दिखाई गई है, लेकिन कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं हुआ. यह साफ है कि दोनों सैनिक हैं, जिनके लिए देश सर्वोपरि है.

ट्रेलर में कियारा आडवाणी, ऋतिक के साथ रोमांस करती और एक्शन में भी दिखी. वहीं, टाइगर श्रॉफ की तस्वीर के जरिए उनकी विशेष उपस्थिति दिखाई गई, जहां ऋतिक का किरदार ‘कबीर’ उन्हें याद करता नजर आता है.

ट्रेलर के अंत में भगवद गीता का श्लोक ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ भी उल्लेख है, जिसका अर्थ है कि कर्म करना तुम्हारा अधिकार है, फल की चिंता मत कर. यह श्लोक बिना परिणाम की चिंता किए कर्तव्य पर ध्यान देने की बात कहता है.

ऋतिक और एनटीआर ने शेयर किया ट्रेलर

ऋतिक और एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “तूफान के लिए तैयार हो जाइए, वॉर शुरू हो गया है! ‘वॉर 2’ ! यह 14 अगस्त को हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगा.”

डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी फिल्म

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2‘ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘वॉर-2’ भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी. यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है. इसके साथ ही यह उत्तरी अमेरिका, यूके, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत सहित कई देशों में भी रिलीज होगी.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- फातिमा सना शेख और आर माधवन ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा, फैंस ने लुटाया प्यार



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य मनोरंजन खबरें