ओनिर एवं दीपा मेहता लेकर आ रहे ‘वी आर फहिम एंड करुण’, कश्मीरी एवं उर्दू में हैं फिल्म के संवाद

ओनिर एवं दीपा मेहता लेकर आ रहे ‘वी आर फहिम एंड करुण’, कश्मीरी एवं उर्दू में हैं फिल्म के संवाद

Authored By: अंशु सिंह (वरिष्ठ लेखिका और पत्रकार)

Published On: Friday, October 25, 2024

we are faheem and karun kashmiri movie

राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त, मशहूर निर्देशक ओनिर एक लंबे अर्से के बाद अपनी नई फिल्म ‘वी आर फहीम एंड करुण’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म कश्मीर के गुरेज घाटी के लुभावने, परंतु कथित अशांत परिदृश्य पर आधारित एक समलैंगिक प्रेम कहानी है। इसका निर्माण भारतीय-कनाडाई निर्माता दीपा मेहता ने किया है, जिन्होंने फायर, अर्थ एवं वॉटर फिल्मों का निर्माण किया है।

जटिल भावनाओं और सामाजिक विषयों के संवेदनशील चित्रण के लिए प्रसिद्ध रहे ओनिर (Onir) की इस नई फिल्म की कहानी कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात केरल के एक सुरक्षा गार्ड करुण (Security Guard Karun) एवं स्थानीय कश्मीरी कॉलेज के छात्र फहीम (Faheem) के जीवन पर आधारित है। उनकी प्रेम कहानी के माध्यम से फिल्म प्रेम, दोस्ती एवं व्यक्तिगत जीवन पर राजनीतिक संघर्षों के प्रभाव को खूबसूरती से दिखाती है। ओनिर ने कहा, ‘य़ह केवल एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के बीच मानवीय भावनाओं की जटिलताओं की कहानी है। करुण और फहीम के माध्यम से मैं अनिश्चितता से भरी दुनिया में प्यार करने के लिए आवश्यक साहस का पता लगाना चाहता था। मैं इस कहानी पर विश्वास करने और इसे वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए दीपा मेहता का आभारी हूं।‘

समाज को दिखाती है आईना

अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात फिल्म निर्माता दीपा मेहता (Deepa Mehta) की मानें, तो वे फिल्म की सार्वभौमिक अपील और भावनात्मक गहराई से बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा, ‘वी आर फहीम एंड करुण‘ एक अविश्वसनीय फिल्म है, जो समाज को आईना दिखाती है। लोगों की पुरानी सोच पर सीधा प्रहार करती है। मेरा मानना है कि भू-राजनीतिक संघर्षों में दिल टूटने और मानवता को उजागर करना आवश्यक है। फिल्म में प्यार के साथ दोस्ती एवं जिम्मेदारी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। मुझे लगता है कि इस तरह की कहानियां देखनी चाहिए। इससे समाज को प्रेरणा मिलती है।‘ कश्मीर की खूबसूरत गुरेज घाटी में फिल्माई गई फिल्म के संवाद कश्मीरी और उर्दू में हैं, जो स्क्रीन पर एक प्रामाणिक सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व लाते हैं।

समलैंगिक विषयों पर किया फिल्म निर्माण

ओनिर की पहचान समलैंगिक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए रही है। उन्होंने माई ब्रदर…निखिल, आई एम, पाइन कोन जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इस फिल्म को 38वें ब्रिटिश इंस्टीट्यूट फ्लेयर-लंदन एलजीबीटीक्यू फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। इससे पहले पाइन को को मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में रेनबो स्टोरीज पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, कनाडा में इसे ऑनरेबल मेंशन- बेस्ट फीचर का अवॉर्ड मिला था।

पिछले बीस वर्षों से दैनिक जागरण सहित विभिन्न राष्ट्रीय समाचार माध्यमों से नियमित और सक्रिय जुड़ाव व प्रेरक लेखन।

Leave A Comment

अन्य खबरें