Sikandar Villain Arrest: सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ के एक्टर का बुरा निकला मुकद्दर, जानें क्यों, कब और कैसे हुआ अरेस्ट

Sikandar Villain Arrest: सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ के एक्टर का बुरा निकला मुकद्दर, जानें क्यों, कब और कैसे हुआ अरेस्ट

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, April 8, 2025

Updated On: Tuesday, April 8, 2025

Sikandar Villain Arrest: सलमान की फिल्म 'सिकंदर' के एक्टर का बुरा निकला मुकद्दर, जानें क्यों और कौन हुआ गिरफ्तार

Sikandar Villain Arrest: सलमान खान की सिकंदर के एक विलेन को हाल ही में पुलिस ने ड्रग्स केस के मामले में मुंबई के वसई इलाके से गिरफ्तार किया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, April 8, 2025

Sikandar Villain Arrest: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान और रश्मिका मंदाना बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल कछुए की रफ्तार से चल रही है. वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो यह फिल्म 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है, जबकि भारत में फिल्म बमुश्किल 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है. इस बीच यह फिल्म एक बार किसी अन्य वजह से चर्चा में आ गई है. दरअसल, वसई (महाराष्ट्र) की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने एक नाइजीरियाई शख्स को 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला है (Victor Odichimma Onuwala alias Daike Raymond ), इसने हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर ने विलेन का रोल प्ले किया है.

पुख्ता सबूतों के साथ किया अरेस्ट

आरोप है कि विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला कथित तौर पर वसई ईस्ट के एवरशाइन सिटी में महेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर फ्लैट में ड्रग्स की जमाखोरी कर रहा था. यह भी जानकारी मिली है कि क्राइम ब्रांच की टीम पिछले एक महीने से ओनुवाला पर नजर रख रही थी और उसकी गतिविधियों को लेकर रेकी भी कर रही थी. पुख्ता जानकारी मिलने पर विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच ने विक्टर के पास से करीब 22.865 किलोग्राम एमडी ड्रग्स और 48 ग्राम कोकेन जब्त की है. जब्त ड्रग्स की कुल कीमत करीब 11.58 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को पहले भी पुलिस ने ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरप्तार कर चुकी है.

डाइक रेमंड के नाम से भी जाना जाता एक्टर को

बता दें कि विक्टर ओडिचिन्मा ओनुवाला को डाइक रेमंड के नाम से भी जाना जाता है. उसने सलमान खान की ‘सिकंदर’ के अलावा तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में भी भूमिका निभाई है. इसके अलावा वह पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ और जासूसी धारावाहिक ‘सीआईडी’ जैसे टेलीविजन शो में भी विलेन की भूमिका निभा चुका है. वह हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आया है.

फ्लॉप हो गई है फिल्म ‘सिकंदर’

यहां पर बता दें कि सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज समेत कई अन्य कलाकारों से सजी फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. यह फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद सलमान की सबसे कम ओपनिंग डे नंबर वाली फिल्म साबित हुई. अहम बात यह है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी ईद पर रिलीज हुई थी. अच्छी बात यह है कि ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन ईद और उसके अगले दिन छुट्टी के कारण इसमें कुछ बढ़ोतरी देखी गई. फिल्म ने अब अपने निराशाजनक नंबरों के कारण सभी को चौंका दिया है, जो सलमान खान के लिए बड़ी बात है. कुल मिलाकर क्रिटिक्स का कहना है कि सलमान की यह फिल्म फ्लॉप हो गई है. बस इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण