Pakistani Suits For Wedding Functions: यंग गर्ल्स शादी फंक्शन में दिखेंगी सबसे खूबसूरत, बस पहनकर जाएं ऐसे 5 ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट
Pakistani Suits For Wedding Functions: यंग गर्ल्स शादी फंक्शन में दिखेंगी सबसे खूबसूरत, बस पहनकर जाएं ऐसे 5 ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 14, 2025
Updated On: Friday, February 14, 2025
Pakistani Suits For Wedding Functions: अगर आप भी पाकिस्तानी सूट लवर हैं तो आज हम आपके लिए पाकिस्तानी सूट का ऐसा लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप हर मौके पर पहनने के लिए इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 14, 2025
Pakistani Suits For Wedding Functions: पाकिस्तानी सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. भारतीय लड़कियां लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, खूबसूरत पाकिस्तानी सूटों की तलाश करती रहती हैं. पाकिस्तानी सूट देखने में इतने आकर्षक होते हैं कि हल्के फंक्शन्स से लेकर हल्दी, मेहंदी या फिर कॉकटेल पार्टी में भी परफेक्ट लुक देने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आप भी पाकिस्तानी सूट लवर हैं तो आज हम आपके लिए पाकिस्तानी सूट का ऐसा लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप हर मौके पर पहनने के लिए इन्सपिरेशन ले सकती हैं. आइए देंखें ट्रेंडी पाकिस्तानी सूट डिजाइन्स.
हानिया आमिर का हैवी सूट
अगर आप किसी करीबी की शादी अटैंड करने जा रही हैं तो हानिया आमिर का ये हैवी जरी वर्क येलो स्ट्रेट डिजाइन सूट कैरी कर सकती हैं. एक्ट्रेस इस सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर बन हानिया के लुक में चार चांद लगा दिए.

Pakistani Suits For Wedding Functions
माहिरा खान का ब्राइडल सूट
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस पेस्टल अनारकली सूट में माहिरा खान की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं. अगर आप किसी करीबी का वेडिंग फंक्शन अटैंड करने जा रही हैं तो माहिरा का यह पिंक ब्राइडल अनारकली सूट एक परफेक्ट ऑप्शन है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और परांदे का सहारा लिया.

Pakistani Suits For Wedding Functions
सबा कमर का शॉर्ट कुर्ता सूट
फिल्म ‘हिंदू मीडियम’ फेम एक्ट्रेस सबा कमर अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. गोल गले वाले इस शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो सूट में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. अगर आप फैमिली गेट टू गेदर में जा रही हैं तो सबा का यह गोल्डन वर्क सूट बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

Pakistani Suits For Wedding Functions
मावरा हुसैन का ऑफव्हाइट सूट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के री रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. साटन फैब्रिक वाले इस लेयर्ड अनारकली सूट में मावरा बेहद हसीन नजर आ रही हैं. फुल स्लीव्स वाले इस फुल लैंथ अनारकली सूट को उन्होंने मैचिंग झुमके, मिनिमल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल किया. वेडिंग सीजन में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप मावरा की इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

Pakistani Suits For Wedding Functions
युमना जैदी का जरी वर्क अनारकली
पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस युमना जैदी पेस्टल कलर के इस स्लिट कट सूट में बेहद हसीन दिख रही हैं. हैवी जरी वर्क वाले इस सूट को उन्होंने सिल्वर ईयररिंग्स, हाफ टाई हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया. अगर आप शादी फंक्शन में ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा.

Pakistani Suits For Wedding Functions
यह भी पढ़ें: Saree Design For Spring Season: बसंत ऋतु में जब पहनेंगी ऐसी 5 कलरफुल और स्टाइलिश साड़ियां तो दिखेंगी बेहद हसीन
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।