Special Stories

  • Special Stories

    देश में एक ओर बेरोजगारी की समस्या मुंह बाए खड़ी है। दूसरी तरफ, उद्योगों को कुशल यानी स्किल्ड युवा नहीं मिल रहे हैं। एआइ, मशीन लर्निंग के आने से वैश्विक जॉब मार्केट काफी बदल चुका है। इससे प्राइवेट से लेकर गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी को लेकर संघर्ष दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सवाल है कि आखिर एक बेरोजगार युवा कहां और किससे मदद ले? देश भर में फैले एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंजेज की सक्रियता विगत वर्षों में घटती जा रही है। ऐसे में अब सारी उम्मीदें एवं आस राष्ट्रीय करियर सेवा एवं मॉडल करियर सेंटर्स पर टिकी हैं, जिन्हें एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंजेज का भविष्य भी कहा जा रहा...।

  • Special Stories

    भारत में इस सोमवार को ब्ल्यू सुपरमून का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। यह वर्ष 2024 का पहला सुपरमून होगा, जो खगोल प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर है। भारत में यह दृश्य 19 अगस्त की रात से लेकर 20 अगस्त की सुबह तक दिखाई देगा। इस दौरान चंद्रमा का आकार और चमक सामान्य पूर्णिमा की तुलना में अधिक होगी, जिससे यह दृश्य और भी रोमांचक बन जाएगा।

  • Special Stories

    केरल के वायनाड में आई भयानक कुदरती आपदा ने न सिर्फ लोगों को बेघर किया, बल्कि कई परिवारों ने अपनों को सदा के लिए खो दिया। सरकार, सरकारी एवं गैर-सरकारी एजेंसियों के अलावा व्यक्तिगत प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि बचे लोग नए सिरे से जीवन की शुरुआत कर सकें। इस घटना ने समाज के हर संवेदनशील व्यक्ति को भीतर से आहत किया है। यही कारण है कि हर कोई पीड़ितों के लिए कुछ सार्थक करना चाहता है। चाय की दुकान चलाने वाले शिवकुमार ऐसे ही एक शख्स हैं, जिन्होंने उनकी सहायता के लिए करीब 44 हजार रुपये इकट्ठा किए हैं, जिसे कलेक्टर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

  • Special Stories

    भाई-बहनों के बीच प्यार और बंधन को समर्पित है रक्षा बंधन या राखी का त्यौहार (Rakhi 2024)। विशेष मुहूर्त पर बांधी जाती है राखी। इस साल विशेष अवधि तक भद्रा काल रहेगा, जिसमें राखी नहीं बांधी जाती है। भद्रा के कारण 19 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे से बहनें बांध पाएंगी भाई को राखी।

ताजा खबरें

खास आकर्षण