Lifestyle News
लू (Heatwave)
Health News
Last Updated: December 12, 2024
बुधवार यानी 19 जून की देर रात में पुरवा हवा चलने से गर्मी की तपिश में थोडी कमी आती दिख रही है, पर पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और यूपी में गर्मी की तेज तपिश और लू ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड दिया। यहां तक की देर रात तक भी लू की तपिश लोगों को परेशान करती रही। ऐसे में लोग गर्मी और लू लगने से बीमार होने लगे। यूपी और दिल्ली में बडी संख्या में लोगों की गर्मी के चलते मृत्यु हो गई। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सक बता रहे हैं, मानसून आने तक कैसे करें गर्मी से अपना बचाव...