Sports News
Champions trophy 2025 Schedule: देखिये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
Champions trophy 2025 Schedule: देखिये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, February 16, 2025
Updated On: Monday, February 17, 2025
Champions trophy 2025 Schedule: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा. यहां देखिये पूरा शेड्यूल.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 17, 2025
champions trophy 2025 schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. ICC के शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी सभी मैचों का आयोजन पड़ोसी देश पाकिस्तान करेगा.
19 फरवरी से टूर्नामेंट होगा शुरू
ICC के शेड्यूल में जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के साथ 19 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में 3 शहरों में मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान में प्रत्येक शहर में 3 ग्रुप मैच खेले जाएंगे. यह भी जान लें कि पाकिस्तान शहर लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी भी करेगा, वहीं, भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैचों के साथ-साथ पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. दरअसस, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. 23 फरवरी को तो बहुप्रतीक्षित पाकिस्तान-भारत मैच होगा.
9 मार्च को होगा फाइनल मैच
भारत के फाइनल में क्वालीफाई करने की स्थिति में मैच दुबई में खेला जाएगा, जबकि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में रिजर्व डे होंगे. 9 मार्च को लाहौर में फाइनल होगा. ICC के शेड्यूल के मुताबिक, 19 फरवरी को पाकिस्तान को कराची में ग्रुप ए टूर्नामेंट ओपनर में न्यूजीलैंड से मैच होगा. भारत और पाकिस्तान के मैच के साथ दुबई में अगले दिन से शुरू होगा. ग्रुप बी की शुरुआत 21 फरवरी को होगी, जब अफगानिस्तान कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में मैच खेलने के लिए उतरेगा.
8 टीमों के बीच होगी टक्कर
यहां पर बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धा करने वाली 8 टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के अंकों की तालिका में शीर्ष आठ स्थानों पर रही टीमें हैं. टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियंस और मेजबान पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं वहीं, ग्रुप बी में क्रिकेट विश्व कप 2023 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2017 में टूर्नामेंट जीता था जब टूर्नामेंट आखिरी बार आयोजित किया गया था.
किन-किन टीमों ने जीता है टूर्नामेंट
गौरतलब है कि 1998 में आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. इसमें दक्षिण अफ्रीका ने सबको चित करते हुए चैंपियनशिप हासिल की थी. वर्ष 2002 भारत और श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले का नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी साझा की थी. वहीं, वेस्टइंडीज (2004), ऑस्ट्रेलिया (2006 और 2009), भारत (2013) ने बाद के संस्करण जीते है.