IND vs PAK: थम नहीं रहा विवादों का सिलसिला, अपनी-अपनी शिकायतों के साथ ICC के पास पहुंचे BCCI और PCB

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, September 25, 2025

Last Updated On: Thursday, September 25, 2025

IND vs PAK विवाद: BCCI और PCB अपनी-अपनी शिकायतें लेकर ICC पहुंचे, जानें मैच को लेकर उठ रहे मुद्दों और संभावित असर की पूरी जानकारी.
IND vs PAK विवाद: BCCI और PCB अपनी-अपनी शिकायतें लेकर ICC पहुंचे, जानें मैच को लेकर उठ रहे मुद्दों और संभावित असर की पूरी जानकारी.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी तनाव बढ़ता जा रहा है. जहां बीसीसीआई ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की हरकतों को लेकर आईसीसी से शिकायत की है, वहीं पीसीबी ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आरोप लगाए हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, September 25, 2025

एशिया कप (Asia cup 2025) जब से शुरू हुआ है, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच तनाव मैदान पर तथा उसके बाहर चरम पर है. एक तरह जहां भारतीय टीम ने 21 सितंबर को हुए सुपर-4 के मैच में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की उकसावे वाली अभद्र हरकतों को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भारतीय टीम ने रऊफ और फरहान के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, दूसरी तरफ 14 सितंबर के मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा हाथ न मिलाए जाने के बाद से पाकिस्तानी टीम और उनका बोर्ड तिलमिलाया हुआ है. उसने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर आईसीसी से शिकायत की है.

बीसीसीआई ने एंडी पायक्राफ्ट से की शिकायत

रविवार को खेले गए मैच में फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले से ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था. वहीं, हारिस रऊफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद आक्रामक रवैया दिखाया और बाद में अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल से भी उलझ गए. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मैदान पर ऐसी हरकतें खेल भावना के खिलाफ हैं. हमने इसकी शिकायत एंडी पायक्राफ्ट से की है और सख्त कार्रवाई की मांग रखी है. शिकायत में न सिर्फ आधिकारिक तौर पर पत्र भेजा गया है, बल्कि रऊफ और साहिबजादा की हरकतों के वीडियो भी मेल में अटैच किए गए हैं.
बीसीसीआई की शिकायत में साहिबजादा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र है. उस दौरान उन्होंने कहा था, “यह सिर्फ जश्न का एक पल था. आमतौर पर मैं अर्धशतक के बाद जश्न नहीं मनाता, लेकिन उस समय अचानक ख्याल आया और मैंने ऐसा किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे और सच कहूं तो मुझे इसकी परवाह भी नहीं.” बीसीसीआई का मानना है कि यह बयान बताता है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया और उन्हें कोई पछतावा भी नहीं है. भारतीय टीम प्रबंधन ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पायक्राफ्ट को सौंप दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से की शिकायत

इधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की है. पहला आरोप यह है कि सूर्या ने टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और दूसरा उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर है. दरअसल, 14 सितंबर 2025 को खेले गए भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या के बयानों को लेकर पीसीबी ने आपत्ति जताई है.

आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इस मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट को मेल भेजा है. मेल में लिखा है कि पीसीबी ने सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जांच के बाद माना गया कि सूर्या की बातों से खेल की छवि को नुकसान हो सकता है। इसीलिए उनके खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.

रिचर्डसन ने साफ किया है कि अगर सूर्या इन आरोपों को स्वीकार नहीं करते तो मामले की सुनवाई होगी. उस सुनवाई में रिचर्डसन, सूर्यकुमार और पीसीबी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने एंडी पायक्राफ्ट के सामने शिकायत रखी थी, लेकिन जब उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने यूएई के खिलाफ लीग मैच का बहिष्कार करने तक की धमकी दे दी थी.

यह भी पढ़ें :- PAK vs BAN Playing-XI: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग! जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें