IND vs UAE Pitch report: भारत बनाम UAE मुकाबला 10 सितंबर को, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, September 9, 2025
Last Updated On: Tuesday, September 9, 2025
IND vs UAE Pitch Report, Weather report: Asia cup 2025 में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (Ind vs UAE) के बीच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जानें भारत और UAE का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, IND vs UAE Weather & Pitch Report.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, September 9, 2025
IND vs UAE Pitch Report, Weather report: Asia cup 2025 टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत के पहले मुकाबले पर टिकी हैं. 10 सितंबर को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE asia cup T20) की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा. भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम चाहेगी कि अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत से करे. दूसरी ओर, UAE की टीम हाल के वर्षों में मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करती रही है.
बता दें कि भारत की मेजबानी में यूएई में होने जा रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मैच से पहले आइए जानते हैं यूएई के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड, कैसी है अबू धाबी की पिच (abu dhabi pitch report) और मैच के दौरान कैसा रहेगा यूएई का मौसम.
Match Venue & Timing
Match Details | Information |
Venue | Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi |
Date | September 9, 2025 |
Time | 7:30 PM IST | 6:00 PM Local (UAE) |
IND vs UAE Pitch Report: अबू धाबी पिच रिपोर्ट
एशिया कप 2025 के मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जा रहे हैं. अगर Abu Dhabi pitch की बात करें तो दुबई की तुलना में अबू धाबी का ट्रैक स्पिन गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं करता. ऐसे में अफगानिस्तान जैसी टीम, जो स्पिन गेंदबाजी पर काफी हद तक निर्भर रहती है, को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं. अबू धाबी में शाम के समय गर्मी और उमस खिलाड़ियों के लिए चुनौती बन सकती है. वहीं दूसरी पारी में ओस का असर साफ दिख सकता है. इसी वजह से माना जा रहा है कि यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है.
IND vs UAE Weather Report: अबू धाबी का वेदर
अबू धाबी में होने वाले मैच के दौरान मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है. मैच की शुरुआत में तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अच्छी बात यह है कि पूरे मुकाबले में आसमान साफ रहेगा और बारिश का कोई खतरा नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, ह्यूमिडिटी करीब 31% तक रह सकती है, जो खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी दे सकती है.
IND vs UAE Head to Head: हेड-टू-हेड आंकड़ें
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है. यह मैच साल 2016 के एशिया कप में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. वहीं, UAE की टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कुल 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम को 20 में जीत और 7 में हार मिली है. खास बात यह है कि उनकी ज्यादातर जीतें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में आई हैं.