‘हम अपनी ताकत फिर से पा लेंगे..’, बेंगलुरु भगदड़ पर रजत पाटीदार का भावुक संदेश
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 3, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 3, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने 4 जून को जश्न के दौरान हुई भगदड़ पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को भावुक संदेश दिया. इस घटना में 11 फैंस की मौत हो गई थी और 33 घायल हुए थे. फ्रेंचाइजी ने प्रभावित परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, September 3, 2025
Rajat Patidar Bengaluru Stampede: आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब के बाद बेंगलुरु में हुई विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ ने जश्न को मातम में बदल दिया. इस हादसे में 11 लोगों की जान गई और कई घायल हुए. कप्तान रजत पाटीदार ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश साझा करते हुए कहा कि यह जोश और ताकत हमेशा फैंस से आती है और हम सब मिलकर इस कठिन घड़ी से बाहर निकलेंगे.
इससे पहले विराट कोहली ने भी इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया था. आरसीबी ने मुआवजे और भविष्य में बेहतर भीड़ प्रबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को दोहराया नहीं जाने दिया जाएगा.
फ्रेंचाइजी ने शेयर किया पाटीदार का बयान
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कप्तान रजत पाटीदार का बयान साझा किया. पाटीदार ने लिखा, “जब भी मैं आरसीबी के लिए मैदान पर उतरता हूं, मेरा जोश सिर्फ और सिर्फ आपसे आता है. यह ऊर्जा आपके प्यार, आपके भरोसे और आपके अटूट समर्थन से मिलती है. आप हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं. मैं दिल से चाहता हूं कि आप यह जानें कि हम भी हमेशा आपके साथ हैं. आप सब मेरी सोच और दुआओं में शामिल हैं. हम एक-दूसरे का सहारा बनकर फिर से अपनी ताकत जुटाएंगे.”
विराट कोहली ने भी जताई थी पीड़ा
इससे पहले विराट कोहली ने भी हादसे पर गहरी पीड़ा जताई थी. उन्होंने कहा था, “जिंदगी में कोई भी आपको उस दर्द के लिए तैयार नहीं करता, जैसा हमने 4 जून को झेला. जो हमारी टीम के इतिहास का सबसे बड़ा जश्न होना चाहिए था, वह पल एक दुखद हादसे में बदल गया. मैं उन परिवारों के बारे में लगातार सोच रहा हूं जिन्होंने अपने अपनों को खो दिया. मैं उन फैंस के लिए प्रार्थना कर रहा हूं जो घायल हुए. आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम सब मिलकर जिम्मेदारी और सम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे.”
25 लाख रुपये मुआवजे का एलान
फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया है कि हादसे से प्रभावित हर परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही, आरसीबी ने यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वह आईपीएल और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के साथ मिलकर और सख्त भीड़ प्रबंधन नियम बनाएगी.
गौरतलब है कि विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 33 लोग घायल हुए थे. इस पूरे मामले की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं. हादसे के बाद से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं कराया गया है. इतना ही नहीं, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैचों को भी बेंगलुरु से हटाकर मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- बाय बाय Dream11, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर