Border Gavaskar Trophy: ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दूसरे दिन भारत 150 के करीब पहुंचा
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Sunday, January 5, 2025
Last Updated On: Sunday, January 5, 2025
सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन ऋषभ पंत की शानदार पारी ने भारत को 145 रनों की बढ़त दिलाई। पंत के तेज अर्धशतक लगाया और ३३ गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर आउट किया और पहली पारी में 4 रनों की बढ़त ली।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Last Updated On: Sunday, January 5, 2025
हाइलाइट
- सिडनी में दूसरे दिन के अंत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 145 रनों की बढ़त बनाई।
- कप्तान जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल, भारत के लिए झटका।
- भारत ने पहली पारी में 4 रन की बढ़त ली है।
- ऋषभ पंत ने तेज अर्द्धशतक लगाया और 32 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मैच पूरे पांच दिन चलने की संभावना नहीं है। हालांकि इस सीरीज में गाबा के अंतिम दिन जैसा ड्रामा नहीं होगा। लेकिन शनिवार, 4 जनवरी को मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत के तेज-तर्रार खेल से सिडनी टेस्ट एक बार फिर रोमांचक अंत की ओर बढ़ गया है। ऋषभ पंत अपना टेस्ट मैच में अपना दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 29 गेंदों में 50 रन बनाए।
एक दिन में 15 विकेट गिरे
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर धूप खिलने के बावजूद पिच तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर होता गया। नतीजा टेस्ट मैच के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। इसमें ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की 9 विकेट तो भारत की दूसरी पारी में 6 विकेट गिरे हैं। अब तक के खेल से लगता यह यह पिच गेंदबाजों को मदद कर रहा है।
ऋषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी
वर्ष 2020- 21 में गाबा में भारत के हीरो रहे ऋषभ पंत ने एक बार फिर टेस्ट मैच में भारत को वापसी करने में भूमिका निभाई है। पंत ने अपनी 33 गेंदों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 61 रन बनाए। इससे मैच में भारत ने कमबैक कर सका। खासकर ऐसे समय में जब ऐसा लग रहा था कि भारत 150 रन से नीचे सिमट जाएगा।
पंत की पारी की बदौलत ही भारत ने दूसरे दिन ही 145 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं। दिन के अंत में भारत का स्कोर 141/6 था। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे। कल क्या होगा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
विराट ने किया मायूस
78 रन पर 4 गिरने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। इस बार फिर वे स्लिप में अपना कैच थमा बैठे और आउट हो गए।वे सिर्फ 6 रन ही बना सके। पहली पारी में भी वे 69 गेंद खेल कर मात्र 17 रन बनाए थे।
शीर्ष के बल्लेबाजों ने भी किया निराश
ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल थोड़ी देर क्रीज पर रहे। उन्होंने 22 रन बनाए। उनके अलावा सभी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करते रहे। विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। इससे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम हो गया। इसे कुछ हद तक पंत ने तोड़ा।
जसप्रीत बुमराह की चोट
बुमराह दूसरे दिन चोट के कारण सिर्फ 8 ओवर गेंदबाजी कर सके। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए। बुमराह न केवल मैदान से बाहर गए, बल्कि सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल में अपनी पीठ की जांच कराने के लिए स्टेडियम से बाहर भी गए।
बुमराह को खोना भारत के लिए बहुत बड़ी कमी होगी। क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने इस सीरीज में पूरे आक्रमण की कमान अपने कंधों पर उठाई है। सिडनी में भारत के पहले मैच में 2 विकेट लेने की मदद से बुमराह ने इस सीरीज में 32 विकेट हासिल किए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड है।