SL vs BAN Playing-XI: सुपर-4 में श्रीलंका के सामने होगा बांग्लादेश, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 19, 2025

Last Updated On: Friday, September 19, 2025

SL vs BAN सुपर-4 मैच प्लेइंग-11 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश.
SL vs BAN सुपर-4 मैच प्लेइंग-11 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश.

SL vs BAN Playing-XI: एशिया कप 2025 के सुपर-4 (Super Fours) का पहला मुकाबला 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमें आमने-सामने होंगी. जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और कौन खिलाड़ी इस मैच में हो सकते हैं खास.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, September 19, 2025

SL vs BAN Playing-XI, Match prediction: एशिया कप 2025 का सुपर-4 का पहला मैच शनिवार, 20 सितंबर को खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा और टॉस शाम 7:30 बजे होगा. श्रीलंका की टीम अपने संतुलित स्क्वाड के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं बांग्लादेश की टीम लिटन दास की कप्तानी में मजबूत चुनौती देने की कोशिश करेगी. मैच शुरू होने से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और कौन होंगे इस मैच के प्रमुख खिलाड़ी.

Match Venue & Timing

Match Details Information
Venue Dubai International Cricket Stadium, Dubai
Date Saturday, September 20, 2025
Time 8:00 PM IST
Match SL vs BAN, Super Fours, Match 1, Asia Cup 2025

SL vs BAN Playing-XI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Sri Lanka Probable Playing-XI Bangladesh Probable Playing-XI
चरिथ असलंका (कप्तान) तंजीद हसन तमीम
पथुम निसांका सैफ हसन
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) लिटन दास (कप्तान एवं विकेटकीपर)
कामिल मिशारा तौहीद हृदॉय
कुसल परेरा शमीम हुसैन
कामिंदु मेंडिस जाकेर अली
दासुन शनाका नूरुल हसन
वानिंदु हसरंगा नशीम अहमद
दुनिथ वेल्लालागे रिशाद हुसैन
दुष्मंथा चमीरा तस्किन अहमद
नुवान तुषारा मुस्तफिजुर रहमान

Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup 2025: मैच के प्रमुख खिलाड़ी

श्रीलंका (SL) बांग्लादेश (BAN)
पथुम निसांका लिटन दास
कुसल मेंडिस तौहीद हृदोय
वानिंदु हसरंगा मुस्तफिजुर रहमान
दासुन शनाका तस्कीन अहमद

Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup 2025 Match Prediction

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला हाई-वोल्टेज होने की उम्मीद है. श्रीलंका के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें वानिंदु हसरंगा और दुशमंथा चमीरा जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं, बांग्लादेश लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान की परफॉर्मेंस पर भरोसा करेगा. अनुभव और संतुलन के लिहाज से श्रीलंका थोड़ी बढ़त रखता है, लेकिन बांग्लादेश की टीम हाल के वर्षों में बड़े मैचों में सरप्राइज देने के लिए जानी जाती है.

  • श्रीलंका के जीतने की संभावना: 60 %
  • बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 40 %

Asia Cup 2025 के लिए Sri Lanka और Bangladesh की टीम

श्रीलंका की टीम बांग्लादेश की टीम
चरिथ असलांका (कप्तान)
पथुम निसांका
कुसल मेंडिस
कुसल परेरा
नुवानीदु फर्नांडो
कामिंडु मेंडिस
कामिल मिशारा
दासुन शनाका
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महीश थीक्षाना
दुशमंथा चमीरा
बिनुरा फर्नांडो
नुवान तुषारा
मथीशा पथिराना
लिटन दास (कप्तान)
तंजीद हसन
परवेज हुसैन इमोन
सैफ हसन
तौहीद हृदोय
जेकर अली
शमीम हुसैन
नुरुल हसन
महेदी हसन
रिशाद हुसैन
नसुम अहमद
मुस्तफिजुर रहमान
तंजीम हसन
तस्कीन अहमद
शोरफुल इस्लाम
मोहम्मद सैफुद्दीन

ये भी पढ़ें:- IND vs OMAN Playing-XI: भारत बनाम ओमान मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें