Tallest Indian Cricketers: पंकज सिंह से लेकर ईशांत शर्मा तक, ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे क्रिकेटर

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 5, 2025

Last Updated On: Friday, September 5, 2025

Tallest Indian Cricketers पंकज सिंह और ईशांत शर्मा की तस्वीर.
Tallest Indian Cricketers पंकज सिंह और ईशांत शर्मा की तस्वीर.

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी पहचान उनके खेल के साथ-साथ उनकी लंबाई से भी जुड़ी रही है. लंबे कद वाले गेंदबाज अतिरिक्त बाउंस और एंगल का फायदा उठाते हैं, वहीं बल्लेबाज और फील्डर अपनी ऊंचाई का इस्तेमाल मैदान पर कर टीम को मजबूती देते हैं. आइए जानते हैं भारत के उन क्रिकेटरों के बारे में, जिन्हें उनके लंबे कद ने एक अलग पहचान दिलाई.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, September 5, 2025

क्रिकेट में खिलाड़ी का कद कई बार उसकी सबसे बड़ी ताकत बन जाता है. (Tallest Indian Cricketers) लंबा कद बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा देता है. गेंदबाज ऊंचाई की वजह से अतिरिक्त बाउंस और खास एंगल हासिल कर पाता है, वहीं फील्डर लंबे हाथों से ऊंचे कैच पकड़ने और लंबी चालों से गेंद तक जल्दी पहुंचने में सफल रहते हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी ऊंचाई उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. अबे कुरुविला से लेकर शिवम दुबे तक, इन खिलाड़ियों ने अपने खेल और लंबे कद दोनों के दम पर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा. आइए जानते हैं भारत के कुछ सबसे लंबे क्रिकेटरों के बारे में.

अबे कुरुविला – 6 फीट 6 इंच

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे गेंदबाजों में अबे कुरुविला का नाम सबसे ऊपर आता है. 1990 के दशक में उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेला. उनका कद 6 फीट 6 इंच (1.98 मीटर) था, जिसने उन्हें तेज गति और अतिरिक्त बाउंस हासिल करने में मदद की. कुरुविला की ऊंचाई उन्हें भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान दिलाती है.

पंकज सिंह – 6 फीट 6 इंच

राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह भी 6 फीट 6 इंच लंबे थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट व वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपनी ऊंचाई के चलते पंकज बल्लेबाजों को परेशान करने वाले गेंदबाज साबित हुए और कई बार अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं.

इशांत शर्मा – 6 फीट 5 इंच

भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा भी अपनी लंबाई के लिए मशहूर हैं. 6 फीट 5 इंच लंबे इशांत ने विदेशी पिचों पर बाउंस और स्पीड का भरपूर फायदा उठाया. कई मौकों पर उनकी गेंदबाजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

राहुल शर्मा – 6 फीट 4 इंच

लेग स्पिनर राहुल शर्मा का कद 6 फीट 4 इंच (1.93 मीटर) था. उन्होंने भले ही ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले, लेकिन अपनी ऊंचाई और स्पिन के मिश्रण से काफी चर्चित रहे. उनकी गेंदों में उछाल और विविधता देखने को मिलती थी, जिससे बल्लेबाज अक्सर मुश्किल में पड़ जाते थे.

शिवम दुबे – 6 फीट 4 इंच

टीम इंडिया के वर्तमान ऑलराउंडर शिवम दुबे भी 6 फीट 4 इंच लंबे हैं. वे बल्लेबाजी में लंबे-लंबे छक्के लगाने और गेंदबाजी में अतिरिक्त उछाल हासिल करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी ऊंचाई फील्डिंग में भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होती है. आईपीएल में सीएसके के लिए कई अहम पारियां खेली हैं जिसमें चौकों से ज्यादा छक्के मौजूद हैं. इसमें कहीं न कहीं उनकी लंबाई का जरूर योगदान होता है.  

ये भी पढ़ें:- Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, एलिसा हीली होंगी कप्तान



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खेल खबरें