Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, एलिसा हीली होंगी कप्तान
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, September 5, 2025
Last Updated On: Friday, September 5, 2025
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी एलिसा हीली के हाथों में होगी, जबकि सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वेयरहम चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Friday, September 5, 2025
Women World Cup 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार भी टीम की कमान एलिसा हीली को सौंपी गई है. खास बात यह है कि लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर रहीं सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वेयरहम की वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया के स्पिन आक्रमण को मजबूती देंगी.
वहीं, उभरती हुई खिलाड़ी जॉर्जिया वोल और फोएबे लिचफील्ड को भी मौका मिला है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य 2022 में जीते गए खिताब को बचाना होगा और उसका अभियान 1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा.
फिजियो ने दिया फिटनेस पर अपडेट
सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वेयरहम ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन विभाग की रीढ़ मानी जाती हैं. कंगारू टीम 2022 में जीते गए खिताब को बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बाएं हाथ की स्पिनर मोलिनक्स पिछले साल घुटने की सर्जरी के चलते लंबे समय से बाहर चल रही हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे खेला था, लेकिन अभी तक उन्हें पूरी तरह से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है.
ऑस्ट्रेलियाई फिजियो केट बीरवर्थ ने बताया, “सोफी मोलिनक्स घुटने की चोट से काफी तेजी से उबर रही हैं. हमारी उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगी. वहीं, जॉर्जिया वेयरहम भी द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान लगी एडडक्टर चोट से रिकवरी कर चुकी हैं और अब नेट्स में ट्रेनिंग कर रही हैं.”
जॉर्जिया वोल को स्क्वॉड में किया गया शामिल
- स्पिनर मोलिनक्स और वेयरहम के अलावा जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड और किम गार्थ को भी वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. खास बात यह है कि जॉर्जिया वोल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ही साल शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
- एलिसा हीली की कप्तानी वाली इस टीम में ग्रेस हैरिस की भी वापसी हुई है. हीली पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान पैर की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर थीं. हालांकि उन्होंने हाल ही में भारत-ए के खिलाफ नाबाद 137 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर दिए.
- ऑस्ट्रेलिया का अभियान 1 अक्टूबर से शुरू होगा, जब टीम इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम |
---|
एलिसा हीली (कप्तान) |
डार्सी ब्राउन |
एश्ले गार्डनर |
किम गार्थ |
ग्रेस हैरिस |
अलाना किंग |
फोएबे लिचफील्ड |
ताहलिया मैकग्रा |
सोफी मोलिनक्स |
बेथ मूनी |
एलिस पेरी |
मेगन शट |
एनाबेल सदरलैंड |
जॉर्जिया वोल |
जॉर्जिया वेयरहैम |
ये भी पढ़ें:- भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, करियर में चटकाए 1000 से ज्यादा विकेट