States News
Unsafe Areas Delhi: दिल्ली के खतरनाक पते, भूलकर भी मत करना इन इलाकों का रुख, वरना…
Authored By: Nishant Singh
Published On: Tuesday, October 21, 2025
Last Updated On: Tuesday, October 21, 2025
Unsafe Areas Delhi: दिल्ली - देश की राजधानी, जो इतिहास, संस्कृति और खाने-पीने के लिए मशहूर है. हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ इलाके इतने खतरनाक हैं कि वहां जाना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है? सागरपुर, न्यू उस्मानपुर, नरेला-बवाना और द्वारका साउथ जैसे इलाके अपराधियों का अड्डा बन चुके हैं. अगर आप सुरक्षित रहकर दिल्ली की सैर करना चाहते हैं, तो इन इलाकों से दूरी बनाना बेहद जरूरी है.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Tuesday, October 21, 2025
Unsafe Areas Delhi: दिल्ली, देश की राजधानी, इतिहास, संस्कृति और खाने-पीने के लिए मशहूर है. हर साल लाखों लोग यहां घूमने, खरीदारी करने और स्ट्रीट फूड का मज़ा लेने आते हैं. लेकिन, राजधानी होने के बावजूद, दिल्ली क्राइम के मामले में भी देश में शीर्ष स्थानों में शामिल है. यही वजह है कि यात्रा करते समय कुछ इलाकों से दूरी बनाए रखना जरूरी है. आइए जानते हैं उन क्षेत्रों के बारे में जहां घूमना खतरनाक साबित हो सकता है.
साउथ-वेस्ट दिल्ली का सागरपुर – महिलाओं के लिए जोखिम भरा
साउथ-वेस्ट दिल्ली का सागरपुर क्षेत्र महिलाओं के लिए सबसे अधिक खतरनाक इलाकों में गिना जाता है. यहां रेप, छेड़छाड़ और लूटपाट जैसी घटनाएं काफी आम हैं. रिपोर्टों के अनुसार, महिलाओं को रात में अकेले इस इलाके में जाने से बचना चाहिए. स्थानीय पुलिस भी इस इलाके में अपराध रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी सुरक्षा की कमी के कारण खतरा बना रहता है.
न्यू उस्मानपुर (यमुनापार) – रात में बाहर जाना जोखिमपूर्ण
यमुनापार का न्यू उस्मानपुर इलाका भी अपराध की दृष्टि से खतरनाक माना जाता है. खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध यहां अधिक होते हैं. रात के समय इस इलाके में अकेले घूमना सुरक्षित नहीं है. यहां की भीड़भाड़ और संकरी गलियां अपराधियों के लिए आसानी से मौके पैदा कर देती हैं. पर्यटकों को इस इलाके से दूरी बनाना ही बेहतर विकल्प है.
नरेला और बवाना – लूटपाट का गढ़
दिल्ली के नरेला और बवाना इलाके लूटपाट और डकैती की घटनाओं के लिए कुख्यात हैं. यहां नाबालिगों के गैंग भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. दुकान, घर और गली-नुक्कड़ पर चोरी और लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगर आप इस क्षेत्र में घूम रहे हैं, तो अपने कीमती सामानों को सुरक्षित रखना और ज्यादा रात के समय बाहर न निकलना बेहद जरूरी है.
द्वारका साउथ – लूटपाट और डकैती की घटनाएं
द्वारका साउथ क्षेत्र भी अपराधियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. यहां अक्सर लूटपाट की घटनाएं सामने आती हैं. कुछ रिपोर्टों में तो इस इलाके में डकैती की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है. ऐसे में पर्यटक इस इलाके में अकेले या रात के समय जाने से बचें. सुरक्षित रहने के लिए भीड़भाड़ वाले और रोशन इलाकों में रहना ही बेहतर है.
अन्य जोखिम वाले इलाके
इसके अलावा, दिल्ली के कई अन्य इलाके भी हैं जहां अपराध की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं. हालांकि, इन इलाकों में पैटर्न नियमित नहीं है, लेकिन किसी भी अनजान जगह पर सतर्क रहना हमेशा जरूरी है. नकली टैक्सी, खुले बाजार और संकरी गलियों में सावधानी न बरतें तो नुकसान हो सकता है.
सुरक्षित रहने के टिप्स
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहें: हमेशा रोशन और व्यस्त जगहों पर रहना ज्यादा सुरक्षित होता है.
- कीमती सामान साथ न रखें: ज्यादा नकदी, महंगे गहने और इलेक्ट्रॉनिक आइटम खुले में न ले जाएं.
- रात में अकेले बाहर न निकलें: अकेले रात में घूमना सबसे बड़ा जोखिम है.
- स्थानीय पुलिस से जानकारी लें: किसी भी नए इलाके में जाने से पहले स्थानीय पुलिस या होटल से सुरक्षा जानकारी लें.
दिल्ली घूमने के लिए अद्भुत शहर है, लेकिन सुरक्षा को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. इन खतरनाक इलाकों से दूरी बनाकर और सतर्क रहकर आप अपने सफर को सुरक्षित और मजेदार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- Weekend Getaway Near Delhi: वीकेंड ट्रिप का असली मज़ा: किले, झील और जंगल दिल्ली से सिर्फ 200 किलोमीटर दूर, पूरी ट्रिप गाइड