DDA Premium Housing Scheme 2025: DDA की नई हाउसिंग स्कीम की सुविधाएं और खूबियां जानकर आपका भी ललचाएगा मन

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, August 18, 2025

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

DDA Premium Housing Scheme 2025: DDA की नई हाउसिंग स्कीम की सुविधाएं और खूबियां जानकर आपका भी ललचाएगा मन
DDA Premium Housing Scheme 2025: DDA की नई हाउसिंग स्कीम की सुविधाएं और खूबियां जानकर आपका भी ललचाएगा मन

DDA Premium Housing Scheme 2025 in Hindi: अगर आप भी दिल्ली में आशियाने बनाने की चाहत रखते हैं तो DDA की ताजा आवासीय योजना में आवेदन करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

DDA Premium Housing Scheme 2025: देश की राजधानी दिल्ली में आशियाना बनाने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन यह मौका बहुत कम लोगों को ही मिल पाता है. अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) एक बार फिर लोगों के लिए यह मौका लेकर आया है. DDA एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला भारतीय नागरिक फ्लैट पाने के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन प्रक्रिया में सफलता पाने वाले शख्स का दिल्ली में आशियाना हो जा जाएगा. नई हाउसिंग स्कीम में कई नई सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं.

मिलेगी पार्किंग की सुविधा

देश की राजधानी दिल्ली में कार खरीदना आसान है, लेकिन पार्किंग पाना बहुत ही मुश्किल. ऐसे में फिक्स कार पार्किंग नहीं होने से लोगों को दिक्कत पेश आती है. आलम यह है कि दिल्ली में कार पार्किंग को लेकर अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं. यहां तक कि हत्या जैसी वारदात भी लोग अंजाम देते हैं. मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या भी पार्किंग विवाद में हुई थी. ऐसे में पार्किंग एक ऐसी सुविधा है, जो कार मालिकों को सुकून देती है तो उनका वाहन सुरक्षित है, इसका भी एहसास कराती है. DDA की इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें फ्लैट के साथ आपको पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी. दरअसल, DDA इसी समस्या को हल करने के लिए नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) इस स्कीम को मंजूरी दे चुके हैं.

क्या होगी खासियत

DDA के अधिकारियों की मानें तो प्रीमियम हाउसिंग स्कीम (DDA Premium Housing Scheme 2025) की सबसे बड़ी खूबी यही है कि फ्लैट के साथ-साथ आवेदनकर्ताओं को अलग से कार और स्कूटर गैरेज/पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी. यहां पर यह भी जान लें कि DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत इन गैरेज की ई-नीलामी करेगा. इसका मतलब यह है कि जिनके पास कार होगी वो कार पार्किंग/गैरेज के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद नीलामी में यह सुविधा आपको मिलेगी. खास बात यह है कि इस आवासीय स्कीम में फ्लैट की कीमत पर छूट भी दी जा सकती है.

कहां-कहां उपलब्ध होंगे फ्लैट?

DDA के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 में लोगों के लिए जसोला, रोहिणी और शालीमार बाग के अलावा जहांगीर पुरी, नंद नगरी, पीतमपुरा, अशोक विहार और वसंत कुंज इलाकों में करीब 250 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. इन फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर पार्किंग की भी ई-नीलामी होगी. इससे पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी.

कब लॉन्च होगी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025?

DDA के अधिकारियों के मुताबिक, अपना घर आवास योजना को बंद किया जाएगा. इसके बाद ही नई योजना ‘प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025’ अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.

जानें अहम बातें

  • वसंत कुंज, जसोला और द्वारका में 39 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट हैं.
  • जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 मिडिल इनकम ग्रुप फ्लैट उपलब्ध होंगे
  • रोहिणी में 22 लो इनकम ग्रुप फ्लैट दिए जाएंगे.
  • पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज की ई-नीलामी होगी.

क्या होगी फ्लैट्स की कीमत?

कीमतों के बारे में डीडीए अधिकारियों ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक, लो इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट की कीमत 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये रखी गई है, जबकि मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक मिलेंगे. वहीं, हाई इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट की कीमत करीब 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये के बीच होगी.

 



About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।


Leave A Comment

अन्य राज्य खबरें