States News
Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर से कब होगी ठंड की विदाई? IMD ने दिया सबसे बड़ा संकेत
Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर से कब होगी ठंड की विदाई? IMD ने दिया सबसे बड़ा संकेत
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, January 31, 2025
Updated On: Friday, January 31, 2025
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार (31 जनवरी) और इसके बाद अगले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, January 31, 2025
Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले करीब एक पखवाड़े से दिन में तेज धूप निकल रही है तो सुबह और शाम ठंड का एहसास हो रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो दिल्ली में बर्फीली हवाओं का असर कम हुआ है तो धूप भी चटख निकलने लगी है. कोहरा भी अब बेअसर हो रहा है, लेकिन बाहरी राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें अब भी देरी से पहुंच रही हैं. वहीं, दिल्ली की बात करें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी रही है, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी और शीतलहर का असर कम होने से देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मौसम का मिजाज बदल गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने का पूर्वानुमान है. शुक्रवार (31 जनवरी) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत समेत एनसीआर के जिलों में भी दिल्ली के जैसा मौसम रहेगा.
वापसी करेगी ठंड !
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होने के चलते दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमां बन गया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ठीकठाक गर्मी होने लगी है. खासतौर से दिन के दौरान तेज धूप ठंड को बेअसर कर रही है, लेकिन मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी मौसम के एक बार फिर बिगड़ने की संभावना है. 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने की संभावना है. धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड का एहसास होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 4 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अलर्ट है. जिसके बाद दिल्ली में ठंडक लौटने की संभावना है, जिससे लोगों को फिर से ठिठुरन महसूस हो सकती है.
दो दिन बढ़ेगा तापमान
दिल्ली में शुक्रवार के साथ-साथ शनिवार को भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. दिल्ली में शनिवार से मौसम में बदलाव के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. रविवार को भी दिन में गर्मी का एहसास अधिक होगा, लेकिन आगामी 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, 4 फरवरी तक अधिकतम तापमान 25 से गिरकर 19 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में लोगों को ठंड का एहसास होगा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह से गर्मी दस्तक दे सकती है और ठंड का असर बहुत कम हो जाएगा. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ से मौसम उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा.