Tech News
2025 Mahindra Thar Roxx भारत में लॉन्च, इसमें मिलेंगे ये नए फीचर्स
2025 Mahindra Thar Roxx भारत में लॉन्च, इसमें मिलेंगे ये नए फीचर्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, March 19, 2025
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
नई सुविधाओं के अलावा 2025 महिंद्रा थार रॉक्स में पहले से मौजूद सभी प्रीमियम फीचर्स बरकरार हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और 'इंटेलिटर्न' टाइट टर्न फीचर शामिल हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
महिंद्रा थार रॉक्स भारत में कंपनी के सबसे लोकप्रिय एसयूवी मॉडलों में से एक है। यह 3-डोर थार का प्रीमियम 5-डोर वर्जन है, जो अधिक स्पेस और अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है। 2025 महिंद्रा थार रॉक्स (2025 Mahindra Thar Roxx) को अब तीन नए फीचर्स-एयरोडायनामिक वाइपर्स, की-लेस एंट्री और स्लाइडिंग पैसेंजर साइड फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ अपग्रेड किया गया है। ये फीचर्स एसयूवी के कंफर्ट और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए जोड़े गए हैं।
2025 Mahindra Thar Roxx: मौजूदा फीचर्स
नई सुविधाओं के अलावा 2025 महिंद्रा थार रॉक्स में पहले से मौजूद सभी प्रीमियम फीचर्स बरकरार हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और ‘इंटेलिटर्न’ टाइट टर्न फीचर शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल, लेदरेट सीट्स और स्टीयरिंग कवर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
2025 Mahindra Thar Roxx: इंजन
2025 महिंद्रा थार रॉक्स में इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह एसयूवी पहले की तरह ही 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (162bhp और 330Nm) और 2.2L डीजल इंजन (152bhp और 330Nm) के साथ आती है। इसमें मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन विद वॉट्स लिंक, महिंद्रा की फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डैम्पिंग टेक्नोलॉजी, 650mm वाटर वेडिंग डेप्थ और मल्टीपल ड्राइव मोड्स मिलते हैं, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी प्रदान करते हैं।
3-डोर महिंद्रा थार को मिलेगा अपडेट!
महिंद्रा जल्द ही 3-डोर थार का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। 2025 महिंद्रा थार में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। नई थार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड किए जा सकते हैं, जबकि ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं टॉप वेरिएंट्स के लिए आरक्षित रह सकती हैं। इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं होगा और यह एसयूवी 1.5L डीजल, 2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध रहेगी। इन नए अपडेट्स के चलते थार फेसलिफ्ट की कीमत में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।