Tech News
2025 MG Hector भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
2025 MG Hector भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, April 25, 2025
Updated On: Friday, April 25, 2025
2025 MG Hector अब पहले से ज्यादा फ्यूचर-रेडी, फीचर-लोडेड और ईंधन मानकों के अनुरूप बन गई है। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और कंपनी की ओर से मिल रही अतिरिक्त वॉरंटी व आफ्टर-सेल्स सर्विस इसे अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, April 25, 2025
MG Motor India ने अपनी लोकप्रिय SUV Hector का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट अब 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) के अनुरूप है। यह अपडेट केंद्र सरकार के नए मानकों के अनुरूप किया गया है, जिसके तहत 31 मार्च, 2025 के बाद सभी पेट्रोल वाहनों को E20-कॉम्प्लायंट बनाना अनिवार्य है। MG की Astor पहले से ही इस मानक को पूरा कर चुकी है और अब Hector भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है।
इंजन और परफॉर्मेंस डिटेल्स
नई Hector को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 143 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों में आता है। डीजल प्रेमियों के लिए SUV में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी उपलब्ध है, जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
2025 MG Hector में पहले से भी ज्यादा आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इसमें एक बड़ा 14-इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 70 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स और एडवांस्ड ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) सेटअप शामिल है, जो इसे एक हाई-टेक और सेफ SUV बनाता है।
आकर्षक ऑफर्स: Midnight Carnival
MG ने खरीदारों को लुभाने के लिए एक नया ऑफर पेश किया है – ‘Midnight Carnival’, जिसके तहत वीकेंड पर कंपनी के शोरूम रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा, Hector खरीदने वाले 20 भाग्यशाली ग्राहकों को लंदन ट्रिप जीतने का मौका मिलेगा और साथ ही ₹4 लाख तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं।
वॉरंटी और आफ्टर-सेल्स सर्विस बेनिफिट्स
कंपनी अब 2025 Hector के साथ एक एक्सटेंडेड वॉरंटी पैकेज दे रही है, जिसमें स्टैंडर्ड 3 साल की वॉरंटी के अलावा 2 साल या 1 लाख किलोमीटर का अतिरिक्त कवरेज मिलेगा। साथ ही, ग्राहक 2 साल की एक्स्ट्रा रोडसाइड असिस्टेंस भी पाएंगे, जिससे कुल कस्टमर सपोर्ट 5 वर्षों तक बढ़ जाता है।
मौजूदा Hector ग्राहकों के लिए भी खुशखबरी
नई Hector के फायदे केवल नए खरीदारों के लिए नहीं हैं। मौजूदा Hector मालिकों को भी कंपनी RTO फीस पर 50 प्रतिशत छूट और एक्सक्लूसिव एक्सेसरी पैकेज्स की सुविधा दे रही है, जिससे उन्हें भी इस अपडेट का लाभ मिल सके।
2025 MG Hector अब पहले से ज्यादा फ्यूचर-रेडी, फीचर-लोडेड और ईंधन मानकों के अनुरूप बन गई है। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और कंपनी की ओर से मिल रही अतिरिक्त वॉरंटी व आफ्टर-सेल्स सर्विस इसे अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है। यदि आप ₹15 लाख से कम कीमत में भरोसेमंद, स्टाइलिश और तकनीकी रूप से एडवांस SUV की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।