Tech News
Kia की नई MPV भारत में 11.49 लाख रुपये में हुई लॉन्च, यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट
Kia की नई MPV भारत में 11.49 लाख रुपये में हुई लॉन्च, यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, May 24, 2025
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
किआ कैरेंस क्लाविस पुरानी कैरेंस का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स हैं। इसमें 26.62 इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
किआ ने अपनी नई प्रीमियम एमपीवी कैरेंस क्लाविस (Kia Carens Clavis) को भारत में 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह कार सात वेरिएंट्स HTE, HTE (O), HTK, HTK+, HTK+ (O), HTX, और HTX+ में उपलब्ध है। इसमें आपको आठ कलर ऑप्शंस मिलते हैं- आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इम्पीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, औरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट। किआ का कहना है कि यह कार एमपीवी और एसयूवी के बीच का मिश्रण है। यह 6 और 7-सीटर विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें तीसरी रो में पर्याप्त जगह और दूसरी रो में वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल और सेगमेंट में पहला वॉक-इन लीवर (बॉस मोड) है, जिससे तीसरी रो तक पहुंचना आसान हो जाता है।
Kia Carens Clavis की प्राइस
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 पेट्रोल (7-सीटर, 6-स्पीड मैनुअल)
- HTE: 11.49 लाख रुपये
- HTE(O): 12.49 लाख रुपये
- HTK: 13.49 लाख रुपये
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 टर्बो-पेट्रोल (7-सीटर, 6-स्पीड मैनुअल)
- HTE(O): 13.39 लाख रुपये
- HTK: 14.39 लाख रुपये
- HTK+: 15.39 लाख रुपये
- HTK+(O): 16.19 लाख रुपये
- HTX: 18.39 लाख रुपये
- HTX+: 19.39 लाख रुपये
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 टर्बो-पेट्रोल (7-सीटर, 6-स्पीड iMT)
- HTX: 18.69 लाख रुपये
- HTX+: 19.69 लाख रुपये
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 टर्बो-पेट्रोल (7-सीटर, 7-स्पीड DCT)
- HTK+: 16.89 लाख रुपये
- HTK+(O): 17.69 लाख रुपये
- HTX+: 21.49 लाख रुपये
1.5L CRDi डीजल (7-सीटर, 6-स्पीड मैनुअल)
- HTE: 13.49 लाख रुपये
- HTE(O): 14.54 लाख रुपये
- HTK: 15.51 लाख रुपये
- HTK+: 16.49 लाख रुपये
- HTK+(O): 17.29 लाख रुपये
- HTX: 19.49 लाख रुपये
1.5L CRDi डीजल (7-सीटर, 6-स्पीड ऑटोमैटिक)
- HTK+: 17.99 लाख रुपये
स्मार्टस्ट्रीम G1.5 टर्बो-पेट्रोल (6-सीटर)
- 6-स्पीड मैनुअल, HTX+: 19.39 लाख रुपये
- 6-स्पीड iMT, HTX+: 19.69 लाख रुपये
- 7-स्पीड DCT, HTX+: 21.49 लाख रुपये
किआ कैरेंस क्लाविस के फीचर्स
किआ कैरेंस क्लाविस पुरानी कैरेंस का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स हैं। इसमें 26.62 इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। अन्य खास फीचर्स में 64 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 4-वे पावर ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, AQI डिस्प्ले के साथ सीट-माउंटेड स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और छत पर लगे डिफ्यूज्ड एयर वेंट्स शामिल हैं। ये फीचर्स इसे फैमिली कार चाहने वालों के लिए सुविधाजनक और आकर्षक बनाते हैं।
किआ कैरेंस क्लाविस के सेफ्टी फीचर्स
कैरेंस की तुलना में क्लाविस में बेहतर सुरक्षा फीचर्स हैं, जिसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है। इसमें 20 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स हैं, जैसे कि स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (स्टॉप एंड गो के साथ), फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (कार, पैदल यात्री, साइकिल सवार और सामने से आने वाले वाहनों के लिए), लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट। इसके अलावा, इसमें 18 अन्य सेफ्टी फीचर्स हैं, जैसे कि छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), रियर पार्किंग सेंसर और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम। ये फीचर्स इसे सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं।
किआ कैरेंस क्लाविस इंजन और गियरबॉक्स
किआ क्लाविस में पुरानी कैरेंस के तीन इंजन विकल्प हैं: 115bhp, 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 116bhp, 1.5L डीजल। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल (सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड), 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीजल) और 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (केवल टर्बो-पेट्रोल) शामिल हैं। ये विकल्प अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों को पूरा करते हैं।