Mahindra ने पेश किए चार नए कॉन्सेप्ट SUV Vision S, Vision T, Vision X और Vision SXT , जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, August 16, 2025
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
Vision S एक बॉक्सी डिजाइन वाली SUV है, जो संभवतः स्कॉर्पियो फैमिली (Scorpio N और Classic) से जुड़ सकती है। इसमें इनवर्टेड L-शेप हेडलाइट्स और फ्लैट ग्रिल दिया गया है। फ्रंट बंपर में राडार यूनिट नजर आता है, जो ADAS फीचर्स की झलक देता है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
महिंद्रा ने अपने चार नए SUV कॉन्सेप्ट पेश किए हैं। इनमें Vision S, Vision T, Vision X और Vision SXT शामिल हैं। खास बात यह है कि ये सभी SUV कंपनी के नए nu_IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो आईसीई (पेट्रोल-डीजल), हाइब्रिड और पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट कर सकता है।
महिंद्रा Vision S कॉन्सेप्ट
Vision S एक बॉक्सी डिजाइन वाली SUV है, जो संभवतः स्कॉर्पियो फैमिली (Scorpio N और Classic) से जुड़ सकती है। इसमें इनवर्टेड L-शेप हेडलाइट्स और फ्लैट ग्रिल दिया गया है। फ्रंट बंपर में राडार यूनिट नजर आता है, जो ADAS फीचर्स की झलक देता है। SUV में रूफ-माउंटेड लाइट्स और लिम्ब राइजर्स दिखते हैं, लेकिन ये प्रोडक्शन मॉडल में नहीं होंगे। पीछे की ओर भी L-शेप लाइट डिजाइन दिया गया है। 19-इंच व्हील्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग, ORVM की जगह कैमरा, रूफ एक्सेस के लिए लैडर और साइड में जरी कैन भी इसमें देखने को मिलता है।
महिंद्रा Vision T कॉन्सेप्ट
Vision T दरअसल Thar.e का कॉन्सेप्ट वर्जन है। इसमें ग्रिल पर हॉरिजॉन्टल स्लैट्स और बोनट लैचेस दिए गए हैं, जो Thar Roxx की याद दिलाते हैं। हेडलाइट डिजाइन स्क्वायर शेप में है, जो इसे दमदार लुक देता है। अंदर से यह SUV हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी, जिसमें मल्टीपल TFT डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स की उम्मीद है। फिलहाल Mahindra ने इसके टेक्निकल डिटेल्स साझा नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि यह EV वर्जन के रूप में आ सकता है और BE 6 या XEV 9e जैसे ड्राइवट्रेन शेयर कर सकता है। इसका प्रोडक्शन मॉडल 2027 तक देखने को मिल सकता है।
महिंद्रा Vision SXT कॉन्सेप्ट
Vision SXT कॉन्सेप्ट को कंपनी भविष्य की पिकअप के रूप में देख रही है। महिंद्रा पहले से ही स्कॉर्पियो बेस्ड पिकअप का टेस्ट कर रही है और यह उसका इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है।
यह कॉन्सेप्ट एक लाइफस्टाइल व्हीकल जैसा लगता है, जिसमें AT टायर, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसे ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है और लॉन्च के वक्त 4×4 सिस्टम से लैस हो सकता है। चूंकि यह मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए इसे C-सेगमेंट SUV स्पेस में पोजिशन किया जा सकता है।
महिंद्रा Vision X कॉन्सेप्ट
Vision X को XUV फैमिली का हिस्सा माना जा रहा है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है, लेकिन इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और स्क्वायरिश व्हील आर्च दिए गए हैं। SUV का रियर XEV के मुकाबले ज्यादा सीधा और मजबूत नजर आता है।
इंटीरियर में बड़ा कर्व्ड स्क्रीन दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों को कवर करता है। इसके अलावा, इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और रेक्टेंगुलर एयर वेंट्स दिए गए हैं। हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में इनमें बदलाव हो सकते हैं।