Maruti e Vitara और Toyota Urban Cruiser EV, जानें इनके लॉन्च, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल

Maruti e Vitara और Toyota Urban Cruiser EV, जानें इनके लॉन्च, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Monday, June 9, 2025

Last Updated On: Sunday, June 8, 2025

Toyota Urban Cruiser EV
Toyota Urban Cruiser EV

ई विटारा और अर्बन क्रूजर ईवी का केबिन लेआउट और फीचर्स एकसमान हैं। दोनों EVs में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, June 8, 2025

मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें ई विटारा और अर्बन क्रूजर ईवी शामिल हैं। दोनों EVs को उनके प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन में प्रदर्शित किया गया है। मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक विटारा सितंबर 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि नई टोयोटा इलेक्ट्रिक SUV 2025 के अंत में आने की संभावना है। टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी असल में ई विटारा का री-बैज्ड वर्जन है, जिसमें टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल और कुछ डिजाइन बदलाव हैं। प्लेटफॉर्म, फीचर्स, बैटरी और कंपोनेंट्स दोनों EVs में साझा होंगे।

बैटरी और रेंज

मारुति ई विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी की बैटरी और रेंज के मामले में दोनों इलेक्ट्रिक SUVs एकसमान टेक्नोलॉजी साझा करती हैं, क्योंकि ये एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। दोनों मॉडल्स दो बैटरी पैक ऑप्शन्स 49kWh और 61kWh के साथ उपलब्ध होंगे। छोटा 49kWh बैटरी पैक फ्रंट एक्सल पर माउंटेड 143bhp मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 189Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, बड़ा 61kWh बैटरी पैक 173bhp मोटर के साथ आता है, जो 300Nm टॉर्क देता है। दोनों सेटअप फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध होंगे। हालांकि सटीक रेंज के आंकड़े अभी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि 61kWh बैटरी पैक के साथ ई विटारा 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी। टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी के लिए भी यही रेंज अनौपचारिक तौर पर बताई गई है। यह रेंज दोनों SUVs को लंबी दूरी की यात्राओं और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाती है, खासकर उन खरीदारों के लिए जो फ्यूल-एफिशिएंट और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प तलाश रहे हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

ई विटारा और अर्बन क्रूजर ईवी का केबिन लेआउट और फीचर्स एकसमान हैं। दोनों EVs में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। दोनों EVs में डैशबोर्ड पर हॉरिजॉन्टल रेक्टैंगुलर AC वेंट्स हैं। जहां इलेक्ट्रिक विटारा में ब्राउन-ब्लैक केबिन थीम है, वहीं टोयोटा की EV में सिंगल-टोन थीम है।

टोयोटा ने बताया है कि अर्बन क्रूजर ईवी की रियर सीट्स में 40:20:40 स्लाइड और रिक्लाइन रेशियो के साथ-साथ 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन है। दोनों ई विटारा और अर्बन क्रूजर ईवी में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सुइट है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें