MG Cyberster और M9 की बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले जानिए खासियत

MG Cyberster और M9 की बुकिंग शुरू, लॉन्च से पहले जानिए खासियत

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, March 28, 2025

MG Cyberster, MG M9 और MG Majestor के लॉन्च के साथ भारत में MG का इलेक्ट्रिक और प्रीमियम व्हीकल पोर्टफोलियो विस्तार।
MG Cyberster, MG M9 और MG Majestor के लॉन्च के साथ भारत में MG का इलेक्ट्रिक और प्रीमियम व्हीकल पोर्टफोलियो विस्तार।

Cyberster आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन और दो 7-इंच के डिस्प्ले हैं। यह कन्वर्टिबल रोडस्टर प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Friday, March 28, 2025

भारत में MG का पहला CBU मॉडल Cyberster होगा, जिसके बाद M9 को पेश किया जाएगा। इन दोनों बैटरी से चलने वाले गाड़ी की प्री-बुकिंग अब शुरू हो गई है। इच्छुक खरीदार MG Select डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ₹51,000 की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं। फिलहाल MG ने देशभर में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई सहित कुल 13 MG Select डीलरशिप स्थापित किए हैं।

MG Cyberster: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Cyberster आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन और दो 7-इंच के डिस्प्ले हैं। यह कन्वर्टिबल रोडस्टर प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जैसे कि 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, 6-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, 4-वे एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री, दो USB पोर्ट, और Android Auto व Apple CarPlay की कनेक्टिविटी। इसमें वॉयस कमांड की सुविधा भी दी गई है, जबकि इसका रिट्रैक्टेबल रूफ मात्र 15 सेकंड में खुल या बंद हो सकता है।

सेफ्टी के लिए Cyberster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी (ADAS) के साथ आता है, जिसमें लेन-कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन वार्निंग, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आती है। इसकी कंबाइंड पावर 504 bhp और 725 Nm का पीक टॉर्क है। इसमें चार ड्राइव मोड – Comfort, Custom, Sport और Track दिए गए हैं। इस डुअल-मोटर सिस्टम को 77 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 444 किमी की रेंज प्रदान करता है।

MG M9: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

MG M9 को लक्जरी और आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके केबिन में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दूसरी पंक्ति में रीक्लाइनिंग ओटोमैन सीटों पर टचस्क्रीन इंटीग्रेटेड हैंडरेल, पावर-ऑपरेटेड रियर स्लाइडिंग डोर, आठ मसाज मोड वाली ओटोमैन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं, जिन्हें हैंडरेल के टचस्क्रीन पैनल से नियंत्रित किया जा सकता है।

हालांकि MG ने अभी तक M9 के मोटर और बैटरी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह 90 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकता है, जो WLTP के अनुसार 430 किमी की अनुमानित रेंज प्रदान करेगा। यह बैटरी संभवतः इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी, जो 245 bhp की अधिकतम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें