Tech News
MINI Countryman JCW की बुकिंग जल्द शुरू होगी, लॉन्च 14 अक्टूबर को
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, September 19, 2025
Last Updated On: Friday, September 19, 2025
MINI इंडिया की यह नई पेशकश उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाई जा रही है, जो लग्जरी, स्टाइल और स्पोर्टी परफॉर्मेंस का अनोखा मिश्रण चाहते हैं। लॉन्च के बाद यह गाड़ी BMW और Mercedes जैसी लग्जरी ब्रांड्स की कॉम्पैक्ट SUVs को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Friday, September 19, 2025
MINI इंडिया अपनी नई लग्जरी SUV, Countryman John Cooper Works (JCW), को 14 अक्टूबर, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी प्री-बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी। इस नए मॉडल के साथ MINI इंडिया अपनी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड कारों की रेंज को और मजबूत करेगी।
यह SUV, पिछले साल लॉन्च हुए Countryman Electric JCW पैक के बाद भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। हालांकि खास बात यह है कि यह नया मॉडल भारत में बिकने वाला एकमात्र पेट्रोल-पावर्ड Countryman होगा।
MINI Countryman JCW: इंजन और परफॉर्मेंस
Countryman JCW में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 296 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क पैदा करता है। SUV में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। यह आंकड़े दिखाते हैं कि MINI JCW सिर्फ लग्ज़री ही नहीं, बल्कि दमदार परफॉर्मेंस भी देने वाली है।
MINI Countryman JCW: डिजाइन और एक्सटीरियर
इस SUV का डिजाइन स्टैंडर्ड Countryman से अलग और ज्यादा स्पोर्टी रखा गया है। इसमें ब्लैक फिनिश ग्रिल, चेकर-फ्लैग पैटर्न, बड़े एयर इंटेक्स, रेड एक्सेंट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। C-पिलर पर John Cooper Works का लोगो और पीछे की ओर क्वाड एग्जॉस्ट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। ड्यूल-टोन बंपर और लाल डिटेलिंग SUV को खास स्पोर्टी लुक देते हैं।
MINI Countryman JCW: इंटीरियर और फीचर्स
अंदर की तरफ भी गाड़ी में कई बदलाव किए गए हैं। डैशबोर्ड का लेआउट तो लगभग वैसा ही है, लेकिन स्पोर्टी टच इसमें नई पहचान देता है। इसमें लाल एक्सेंट्स, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, स्पोर्टी पैडल्स और एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी। इंफोटेनमेंट स्क्रीन JCW-थीम वाले खास ग्राफिक्स के साथ आती है, जो इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बनाती है। इसके अलावा, प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
MINI Countryman JCW: भारत में उपलब्धता और कीमत
यह SUV भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। पिछले साल लॉन्च हुई Countryman Electric JCW पैक सिर्फ 20 यूनिट तक सीमित थी, इसलिए उम्मीद है कि यह नया मॉडल भी काफी लिमिटेड होगा। कीमत की बात करें, तो MINI Countryman JCW की कीमत करीब 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रहने की संभावना है।
MINI इंडिया की यह नई पेशकश उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाई जा रही है, जो लग्जरी, स्टाइल और स्पोर्टी परफॉर्मेंस का अनोखा मिश्रण चाहते हैं। लॉन्च के बाद यह गाड़ी BMW और Mercedes जैसी लग्जरी ब्रांड्स की कॉम्पैक्ट SUVs को कड़ी टक्कर दे सकती है।