Tech News
Tata Sierra SUV: लॉन्च टाइमलाइन, इंजन ऑप्शंस और फीचर्स की पूरी जानकारी
Tata Sierra SUV: लॉन्च टाइमलाइन, इंजन ऑप्शंस और फीचर्स की पूरी जानकारी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, March 24, 2025
Updated On: Sunday, March 23, 2025
अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं, जो दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ आती हो, तो Tata Sierra आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ICE और EV दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होने के कारण यह ग्राहकों के लिए ज्यादा विकल्प पेश करेगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, March 23, 2025
Tata Motors ने इस साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में अपनी नई Tata Sierra SUV को लगभग प्रोडक्शन-रेडी रूप में पेश किया था। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि इसका फाइनल वर्जन 2025 की दूसरी छमाही में, संभवतः दिवाली के आसपास शोरूम में उपलब्ध होगा। दिलचस्प बात यह है कि Tata Sierra तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों – पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक में आएगी। ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वर्जन की कीमत लगभग ₹10.50 लाख से शुरू हो सकती है, जबकि इलेक्ट्रिक वेरिएंट का बेस मॉडल ₹25 लाख के आसपास हो सकता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
अभी तक कंपनी ने आधिकारिक रूप से इंजन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि Tata Sierra का ICE वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन 170PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जबकि डीजल इंजन 118PS पावर और 260Nm टॉर्क देगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं।
Sierra EV की बात करें, तो इसमें 60kWh बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) कॉन्फ़िगरेशन दिया जा सकता है, जो संभवतः इसके हाई-एंड ट्रिम्स में मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक वेरिएंट फुल चार्ज पर लगभग 500km की रेंज दे सकता है, जबकि लोअर ट्रिम्स में इससे छोटा बैटरी पैक मिलने की संभावना है।
इसके अलावा, खबर यह भी है कि Tata Motors ICE वेरिएंट में 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम भी दे सकती है। यदि ऐसा होता है, तो ATLAS आर्किटेक्चर पर आधारित यह SUV ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। वहीं, Tata Sierra EV कंपनी के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर Punch EV और Curvv EV भी बनाई गई हैं।
संभावित फीचर्स
नियर-प्रोडक्शन मॉडल में दिखाए गए फीचर्स से संकेत मिलता है कि Tata Sierra SUV में तीन स्क्रीन का सेटअप मिलेगा – एक सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक पैसेंजर साइड डिस्प्ले और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इसके अलावा, यह SUV कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ऑटो-डिमिंग IRVM, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल होंगे।
क्या Tata Sierra आपके लिए सही होगी?
अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं, जो दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ आती हो, तो Tata Sierra आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ICE और EV दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होने के कारण यह ग्राहकों के लिए ज्यादा विकल्प पेश करेगी। अब देखना होगा कि इसका मुकाबला Mahindra Thar 5-door और Maruti Suzuki Jimny जैसी SUVs से कैसा रहता है।