Toyota Hyryder Aero Edition इस फेस्टिव सीजन लॉन्च से पहले टीज, जानें क्या खास है इसमें

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Saturday, September 27, 2025

Last Updated On: Saturday, September 27, 2025

Toyota Hyryder Aero Edition teased
Toyota Hyryder Aero Edition teased

Aero Edition को तीनों पावरट्रेन ऑप्शंस में पेश किए जाने की संभावना है। Hyryder में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर और 1.5-लीटर CNG विकल्प उपलब्ध हैं। ट्रांसमिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं, जो इंजन के अनुसार तय होते हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Saturday, September 27, 2025

Toyota India ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी Urban Cruiser Hyryder Aero Edition का टीजर जारी किया है। इस नई एडिशन में कॉम्पैक्ट SUV को ऑल-ब्लैक लुक में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि यह वेरिएंट नवंबर में होने वाले Toyota के Drum Tao म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लॉन्च होगा।

Toyota Hyryder Aero Edition: क्या होगा खास?

नई Aero Edition में ब्लैक पेंट स्कीम और ग्रिल पर फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, ‘Aero Edition’ बैजिंग टेलगेट पर दी जा सकती है। इंटीरियर में भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री शामिल होने की संभावना है, जिससे SUV का प्रीमियम लुक और उभरकर आएगा।

Toyota Hyryder: फीचर्स

इस साल की शुरुआत में Toyota ने Hyryder को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था। अब टॉप-स्पेक वेरिएंट में आठ-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, AQI डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, TPMS, टाइप-C USB पोर्ट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर डोर सनशेड्स और LED रीडिंग लैंप्स शामिल हैं। इसके अलावा, SUV में अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प AWD वर्जन के साथ उपलब्ध है, जबकि AWD मैनुअल को बंद कर दिया गया है। सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर है।

Toyota Hyryder: इंजन और स्पेसिफिकेशंस

Aero Edition को तीनों पावरट्रेन ऑप्शंस में पेश किए जाने की संभावना है। Hyryder में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर और 1.5-लीटर CNG विकल्प उपलब्ध हैं। ट्रांसमिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं, जो इंजन के अनुसार तय होते हैं।

Toyota Hyryder: कीमत और GST 2.0 बेनिफिट

नई GST दरों के चलते Toyota ने Hyryder की कीमतों में कटौती की है। अब SUV की शुरुआती कीमत ₹10.95 लाख है, जो ₹19.76 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। कीमतों में ₹65,400 तक की कमी की गई है, जिससे यह और भी किफायती हो गई है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य टेक खबरें