Tech News
VLF Mobster 135 ने लॉन्च के 48 घंटे में की 1,000 बुकिंग, जानें ऐसा क्या है इस स्कूटर में
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, September 27, 2025
Last Updated On: Saturday, September 27, 2025
कंपनी के मुताबिक, Mobster 135 की डिलीवरी नवंबर 2025 से देशभर में शुरू की जाएगी। Motohaus India के फाउंडर और एमडी तुषार शेलके ने कहा कि 1,000 बुकिंग का आंकड़ा यह साबित करता है कि भारत Mobcity रेवोल्यूशन के लिए तैयार है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, September 27, 2025
VLF Mobster 135 को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसने मात्र 48 घंटे में 1,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। यह प्रीमियम परफॉर्मेंस स्कूटर ₹1.30 लाख (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी प्राइस) पर उपलब्ध है। शुरुआती 2,500 ग्राहकों के लिए यह कीमत लागू रहेगी, जिसके बाद इसकी कीमत ₹1.38 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाएगी।
डिजाइन और स्टाइलिंग
Mobster 135 का डिजाइन इसे बाकी 125 सीसी स्कूटर्स से अलग बनाता है। इटालियन डिजाइनर Alessandro Tartarini द्वारा डिजाइन किया गया यह स्कूटर एडवेंचर बाइक और स्ट्रीटफाइटर का कॉम्बिनेशन लगता है। इसमें शार्प पैनल्स, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है, जो इसे स्पोर्टी और प्रीमियम अपील देती है।
पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में 125 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 12.1 बीएचपी पावर और 11.7 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा तक सीमित है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स के साथ यह स्कूटर स्मूद राइडिंग का वादा करता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह भारत का पहला 125 सीसी स्कूटर है जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Mobster 135 को फीचर-रिच बनाने के लिए इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। इसके अलावा, कीलेस इग्निशन, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, इल्यूमिनेटेड स्विचगियर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी इसके साथ एक डैशकैम एक्सेसरी के रूप में ऑफर कर रही है। 8 लीटर फ्यूल टैंक और 46 kmpl का माइलेज इसे प्रैक्टिकल बनाता है।
बुकिंग और डिलीवरी
कंपनी के मुताबिक, Mobster 135 की डिलीवरी नवंबर 2025 से देशभर में शुरू की जाएगी। Motohaus India के फाउंडर और एमडी तुषार शेलके ने कहा कि 1,000 बुकिंग का आंकड़ा यह साबित करता है कि भारत Mobcity रेवोल्यूशन के लिए तैयार है।
VLF Mobster 135 का सीधा मुकाबला Hero Xoom 160, TVS NTorq 150, Aprilia SR 175 और Yamaha Aerox 155 जैसे प्रीमियम परफॉर्मेंस स्कूटर्स से होगा।