Tech News
iPhone 17 Air अल्टरनेटिव्स, कौन है सबसे दमदार स्मार्टफोन?
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, September 20, 2025
Last Updated On: Saturday, September 20, 2025
अगर आप Apple इकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सिंपल डिजाइन चाहते हैं और प्रीमियम ब्रांडिंग को महत्व देते हैं, तो iPhone 17 Air आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप ज्यादा कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी चाहते हैं, तो Android फ्लैगशिप्स कहीं ज्यादा आकर्षक साबित होंगे।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, September 20, 2025
Apple ने भारत में iPhone 17 Air लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 (256GB) है, जबकि टॉप-एंड 1TB मॉडल ₹1,59,900 तक जाता है। यह फोन बेहद पतले और हल्के डिजाइन में आता है, जिससे यह प्रीमियम और आकर्षक लगता है। साथ ही Apple इकोसिस्टम का फायदा इसमें मौजूद है यानी यदि आपके पास MacBook, iPad या Apple Watch है, तो यह डिवाइस उनके साथ आसानी से सिंक हो जाएगा। लेकिन सबसे बड़ी कमी यह है कि iPhone 17 Air में सिर्फ एक ही 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। इतने महंगे फोन से खरीदार कम से कम ड्यूल या ट्रिपल-कैमरा सेटअप की उम्मीद रखते हैं। यही वजह है कि यह फोन उन ग्राहकों के लिए थोड़ा कम आकर्षक लग सकता है, जो फोटोग्राफी और वीडियो के लिए ज्यादा लचीलापन चाहते हैं।
Android में बेस्ट अल्टरनेटिव्स
iPhone 17 Air की कीमत पर या उससे कम में Android कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन दे रही हैं जिनमें ज्यादा कैमरे, बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग और एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। यही वजह है कि आज के समय में iPhone चुनना सिर्फ ब्रांड और इकोसिस्टम का मामला रह गया है, जबकि फीचर्स की रेस में Android फोन आगे निकल चुके हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra
Samsung Galaxy S24 Ultra लगभग ₹80,499 में उपलब्ध है और इसे iPhone 17 Air का सीधा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। इसमें 200MP मेन सेंसर, टेलीफोटो, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सिस्टम मिलता है, जो अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतरीन फोटोग्राफी की सुविधा देता है। S-Pen सपोर्ट, बड़ी बैटरी और Snapdragon Elite चिपसेट इसे एक परफेक्ट ऑल-राउंडर बनाते हैं। यह फोन क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और पावर यूजर्स दोनों के लिए आकर्षक है।
OnePlus 13
OnePlus 13 की कीमत ₹76,999 है और इसमें 16GB रैम व 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें ट्रिपल 50MP Hasselblad कैमरा सेटअप है, जो नाइट फोटोग्राफी और कलर एक्यूरेसी में खास माना जाता है। 6000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग इसे भारी-भरकम यूजर्स के लिए परफेक्ट बनाती है। Apple की तुलना में यह फोन ज्यादा प्रैक्टिकल है, खासकर उनके लिए जो बैटरी बैकअप को प्राथमिकता देते हैं।
Pixel 10 Pro
Google Pixel 10 Pro लगभग ₹1,02,990 की कीमत पर आता है। इसमें ट्रिपल-कैमरा सिस्टम और AI-बेस्ड कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी मिलती है, जो लो-लाइट और पोट्रेट शॉट्स को बेहद खास बनाती है। Pixel सीरीज का सबसे बड़ा फायदा है लंबे समय तक मिलने वाला सपोर्ट। Pixel 10 Pro को 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच मिलेंगे यानी यह फोन लंबे समय तक प्रासंगिक रहेगा।
Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge ₹1,04,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह 5.8mm पतला डिजाइन, टाइटेनियम फ्रेम और Gorilla Glass Ceramic 2 के साथ बेहद प्रीमियम और टिकाऊ लगता है। इसमें 200MP AI कैमरा सिस्टम और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, Galaxy AI फीचर्स, Knox सुरक्षा और Samsung Wallet जैसे अतिरिक्त फायदे इसे iPhone 17 Air के मुकाबले एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।
Vivo X200 Pro 5G
₹94,999 कीमत वाला Vivo X200 Pro 5G फोटोग्राफी और डिस्प्ले क्वालिटी के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर, 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसका कैमरा सेटअप भी खास है। इसमें 50MP Sony LYT-818 मेन सेंसर, 200MP टेलीफोटो (3.7× ऑप्टिकल और 100× डिजिटल जूम) और 50MP अल्ट्रावाइड। साथ ही, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाते हैं।
किसे चुनें : iPhone या Android?
अगर आप Apple इकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सिंपल डिजाइन चाहते हैं और प्रीमियम ब्रांडिंग को महत्व देते हैं, तो iPhone 17 Air आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप ज्यादा कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी चाहते हैं, तो Android फ्लैगशिप्स कहीं ज्यादा आकर्षक साबित होंगे। आज की स्थिति में Android स्मार्टफोन्स केवल विकल्प नहीं, बल्कि फीचर-लीडर्स बन चुके हैं। इसलिए ज्यादातर खरीदारों के लिए Samsung, OnePlus, Pixel या Vivo जैसे ब्रांड्स का फ्लैगशिप iPhone 17 Air की तुलना में बेहतर सौदा लगता है।