Tech News
Vodafone Idea ने आईपीएल 2025 के लिए लॉन्च किए ये नए जियो हॉटस्टार प्लान
Vodafone Idea ने आईपीएल 2025 के लिए लॉन्च किए ये नए जियो हॉटस्टार प्लान
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, March 22, 2025
Updated On: Saturday, March 22, 2025
Vi ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो ओटीटी बेनिफिट के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमशः 239 रुपये, 399 रुपये और 101 रुपये है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, March 22, 2025
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो जियो हॉटस्टार (JioHotstar) की ओटीटी सुविधा के साथ आते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025, जो 22 मार्च, 2025 यानी आज से शुरू हो रहा है, देखने के लिए यूजर्स को एक एक्टिव जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। Vi ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो ओटीटी बेनिफिट के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमशः 239 रुपये, 399 रुपये और 101 रुपये है। इनमें से 101 रुपये वाला प्लान एक डाटा वाउचर है, जबकि 239 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए इन प्लान्स के फायदों पर एक नजर डालते हैं।
वोडाफोन आइडिया 239 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया का 239 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 एसएमएस और प्रतिदिन 2GB डाटा के साथ आता है। इस प्लान की एक्टिव सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, इस प्लान में 28 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन का लाभ भी दिया जा रहा है। यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज कर आईपीएल 2025 का आनंद ले सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2GB डेली डाटा के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी दी गई है, जिससे यूजर्स पूरे हफ्ते बचा हुआ डाटा वीकेंड पर उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, इस प्लान के साथ 28 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन का लाभ भी मिलेगा। इस प्लान की एक्टिव सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है।
वोडाफोन आइडिया 101 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया का 101 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कुल 5GB डाटा के साथ आता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है। इस प्लान के साथ तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
ये Vi द्वारा पेश किए गए नए प्लान्स हैं, जो जियोहॉटस्टार के साथ आते हैं और यूजर्स को आईपीएल 2025 देखने की सुविधा प्रदान करेंगे। Vi के पास और भी कई प्लान्स हैं, जिन्हें रिचार्ज कर यूजर्स जियोहॉटस्टार का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
इनमें 169 रुपये, 994 रुपये, 3699 रुपये, 469 रुपये और 151 रुपये के प्लान शामिल हैं। इसके अलावा, Vi के 551 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स को रिचार्ज करके भी यूजर्स को जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल सकता है।