यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का एलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, August 16, 2025
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ऐलान किया है कि वह 18 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन में शांति बहाल करने और सुरक्षा गारंटी को मजबूत करने पर चर्चा करना है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, August 16, 2025
Zelensky Trump meeting 2025: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध और हालिया अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक गतिविधियों के बीच एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पुष्टि की है कि वह सोमवार, 18 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी ये कोशिश यूक्रेन में शांति व्यवस्था कायम करने के इरादे से है. इस मुलाकात को युद्ध समाप्त करने और त्रिपक्षीय वार्ता (यूक्रेन-अमेरिका-रूस) की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
जेलेंस्की ने की इस बात की घोषणा
इससे पहले ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में ऐतिहासिक बैठक हुई थी, जिसके बाद जेलेंस्की ने इस शिखर वार्ता की घोषणा की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बातचीत का विवरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए जाहिर किया.
जेलेंस्की ने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत हुई. यूरोपीय नेताओं के शामिल होने से पहले हमने एक-दूसरे से बातचीत की. यह बातचीत डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक चली, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी लगभग एक घंटे की द्विपक्षीय बातचीत शामिल थी. यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए पूरी ताकत से काम करने की अपनी तत्परता की पुष्टि करता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे रूसी नेता के साथ अपनी बैठक और उनकी चर्चा के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया.”
ट्रंप के त्रिपक्षीय वार्ता प्रस्ताव को यूक्रेन का समर्थन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के त्रिपक्षीय वार्ता के प्रस्ताव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन चाहता है कि अमेरिका और रूस के साथ बैठकर बड़े मुद्दों पर सीधे नेताओं के स्तर पर चर्चा हो. उनके मुताबिक, इस तरह की त्रिपक्षीय बैठक ही मौजूदा हालात में सबसे उपयुक्त तरीका है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह भी पुष्टि की कि उनकी मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से 18 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में होगी. उन्होंने कहा, “सोमवार को मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा और युद्ध खत्म करने के लिए सभी पहलुओं पर बातचीत करूंगा. इस निमंत्रण के लिए मैं आभारी हूं. अच्छी बात यह है कि अमेरिका के साथ मिलकर यूरोप भी सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में शामिल हो रहा है. हमने यूक्रेन की सुरक्षा को मजबूत करने में अमेरिकी सहयोग की दिशा में मिले सकारात्मक संकेतों पर भी चर्चा की है. मैं उन सभी देशों और नेताओं का धन्यवाद करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारा साथ दे रहे हैं.”
व्हाइट हाउस ने भी दी जानकारी
- इस बीच, व्हाइट हाउस ने भी पुष्टि की है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की से बातचीत की. शनिवार को ट्रंप ने नाटो नेताओं से भी संपर्क किया. हालांकि पुतिन से हुई हाई-प्रोफाइल मीटिंग के बावजूद, ट्रंप को यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली.
- पुतिन ने दावा किया कि उनकी और ट्रंप की बातचीत में यूक्रेन पर “समझौता” हो गया है. लेकिन ट्रंप ने मीडिया से कहा, “जब तक समझौते पर दस्तखत नहीं होते, तब तक कोई समझौता नहीं होता.”
क्यों खास रही ट्रंप-पुतिन की मुलाकात
15 अगस्त को अलास्का में ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर हुई ट्रंप और पुतिन की मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है. दोनों नेताओं ने इसे “प्रगतिशील बातचीत” बताया, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर सहमति नहीं बनी. यह मुलाकात इसलिए भी खास थी क्योंकि लगभग दस साल बाद कोई रूसी राष्ट्रपति अमेरिका आया था. साथ ही, 2021 के बाद यह पहली बार था जब अमेरिकी और रूसी नेताओं ने आमने-सामने बैठकर बातचीत की.
ये भी पढ़ें:- भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले को टाल सकता है अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत