Education & Career News

IIT DELHI LAUNCHES NEW COURSES : आइआइटी दिल्ली ने फाइनेंस, सप्लाई चेन और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में पेश किए तीन नए सर्टिफिकेट कोर्स

IIT DELHI LAUNCHES NEW COURSES : आइआइटी दिल्ली ने फाइनेंस, सप्लाई चेन और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में पेश किए तीन नए सर्टिफिकेट कोर्स

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Tuesday, January 14, 2025

IIT Delhi launches new certificate courses in Finance, Supply Chain, and Semiconductor Technology for industry professionals.
IIT Delhi launches new certificate courses in Finance, Supply Chain, and Semiconductor Technology for industry professionals.

आइआइटी दिल्ली ने टीमलीज़ एडटेक के सहयोग से अपने कंटिन्युइंग एजुकेशन प्रोग्राम (सीईपी) के तहत तीन नए सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। ये प्रोग्राम हैं- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) प्रोग्राम, एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम इन सप्लाई चेन एंड ऑपरेशंस एनालिटिक्स और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी। इन उद्योग-केंद्रित कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रोफेशनल्स को उनकी फील्ड में दक्ष बनाना है, ताकि वे अपने संगठनों में बेहतर योगदान दे सकें और वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति मजबूत कर सकें।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Tuesday, January 14, 2025

IIT DELHI LAUNCHES NEW COURSES : पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 77% कंपनियां सप्लाई चेन को अधिक लचीला और मजबूत बनाने को प्राथमिकता दे रही हैं। ईवाई (EY) ने भी यह स्पष्ट किया है कि आज के सीएफओ से डिजिटल बदलाव का नेतृत्व करने और व्यवसायों के लिए मूल्य सृजित करने की उम्मीद बढ़ रही है। भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन को सरकार की ओर से 10 बिलियन डॉलर का सहयोग मिल रहा है, जो इस क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका को दर्शाता है। ये ट्रेंड्स यह साफ बताते हैं कि वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आधुनिक और उन्‍नत कौशल का होना बेहद जरूरी है। आइआइटी दिल्ली के ये नए प्रोग्राम्स इन जरूरतों को पूरा करने और प्रोफेशनल्स को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेंगे। टीमलीज एडटेक के फाउंडर और सीईओ शांतनु रूज ने इस साझेदारी पर कहा, ‘आइआइटी दिल्ली के साथ मिलकर इन नए सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स को लॉन्च करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। फाइनेंस, सप्लाई चेन और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में यह पहल पेशेवरों को अत्याधुनिक कौशल से लैस करने के हमारे साझा लक्ष्य को दर्शाती है। साथ मिलकर, हम इन महत्वपूर्ण सेक्टर्स में नवाचार को प्रोत्साहित करेंगे और भारत को वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ाएंगे।‘

डायरेक्ट-टू-डिवाइस फॉर्मेट में संचालित होंगे सभी प्रोग्राम्स

ये सारे प्रोग्राम्‍स लाइव, इंटरैक्टिव ऑनलाइन सेशंस के जरिए डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) फॉर्मेट में संचालित होंगे। इसमें उद्योग से संबंधित केस स्टडी और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे, जो इसे और भी प्रासंगिक बनाएंगे। इन कोर्सेज को सुचारू रूप से पढ़ाने के लिए आइआइटी दिल्ली ने टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में टीमलीज एडटेक के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रोग्राम और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम के छात्रों को आइआइटी दिल्ली में दो दिन के कैंपस इमर्शन का अनूठा अवसर मिलेगा। इस दौरान वे संस्थान के विश्व-स्तरीय शैक्षणिक और शोध वातावरण से जुड़ सकेंगे, जो उनके सीखने के अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाएगा। आइआइटी दिल्ली के कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम (सीईपी) के प्रमुख प्रोफेसर मानव भटनागर ने प्रोग्राम्स के लॉन्च होने पर कहा, ‘हमारा लक्ष्य ऐसे कोर्स तैयार करना है, जो उद्योग की जरूरतों से मेल खाते हों। साथ ही आधुनिक कर्मचारियों की कौशल संबंधी मांगों को पूरा करते हों। फाइनेंस, सप्लाई चेन और सेमीकंडक्टर टेक्‍नोलॉजी पर केंद्रित ये नए प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को उनके क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करेंगे। ये पहल न केवल नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देंगे, बल्कि भारत की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देंगे।‘

सीएफओ प्रोग्राम के जरिए तैयार होंगे फाइनेंस प्रोफेशनल्स

आइआइटी दिल्ली के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग में प्रोफेसर श्वेता सिंह द्वारा संचालित चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) प्रोग्राम फाइनेंस प्रोफेशनल्स को उच्च-स्तरीय रणनीतिक भूमिकाओं के लिए तैयार करता है। इस प्रोग्राम का मुख्य फोकस वित्तीय रणनीति तैयार करना, जोखिम प्रबंधन और डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल करना है। प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रोजेक्ट्स पर काम करने और सिमुलेशन व डाटा एनालिटिक्स टूल्स की विशेषज्ञता हासिल करने का मौका मिलेगा। यह उन्हें बदलते व्यावसायिक माहौल में बेहतर और समझदारी से निर्णय लेने में सक्षम बनाएगा।

सप्लाई चेन और ऑपरेशंस एनालिटिक्स प्रोग्राम

सप्लाई चेन और ऑपरेशंस एनालिटिक्स में एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम का संचालन आइआइटी दिल्ली के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरव द्विवेदी द्वारा संचालित है। यह प्रोग्राम शैक्षणिक ज्ञान और उद्योग से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी को जोड़कर प्रतिभागियों को आधुनिक सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। यह कार्यक्रम प्रोफेशनल्स और इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें उन्‍नत टूल्स, डेटा-आधारित तकनीकों और रणनीतिक रूपरेखाओं पर जोर दिया गया है, ताकि प्रतिभागी तेजी से बदलते वैश्विक सप्लाई चेन के माहौल में सफलतापूर्वक काम कर सकें। प्रोफेसर गौरव द्विवेदी ने कहा, ‘यह प्रोग्राम सिद्धांत और व्यावहारिक अनुभव के बीच की दूरी को कम करता है। यह प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया की सप्लाई चेन चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक कौशल और रणनीतिक समझ प्रदान करता है।‘

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी आइआइटी दिल्ली के ऑप्टिक्स एंड फोटोनिक्स सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश पांडे द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह प्रोग्राम प्रतिभागियों को सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन और प्रोसेस टेक्‍नोलॉजी में विशेषज्ञता प्रदान करता है। भविष्य में सेमीकंडक्टर का बाजार तेजी से बढ़ने वाला है और वर्ष 2030 तक इसके 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में यह प्रोग्राम छात्रों को इस उभरते हुए क्षेत्र में भारत के योगदान को मजबूत करने के लिए तैयार करता है। इसके अलावा, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रोग्राम और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम के छात्रों को आइआइटी दिल्ली में दो दिन के कैंपस इमर्शन का अनूठा अवसर मिलेगा। इस दौरान वे संस्थान के विश्व-स्तरीय शैक्षणिक और शोध वातावरण से जुड़ सकेंगे, जो उनके सीखने के अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाएगा।

क्या है कंटिन्‍यूइंग एज्‍युकेशन प्रोग्राम (सीईपी) ?

कार्यकारी शिक्षा आज की कंपनियों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि वे ऐसी संस्कृति विकसित करना चाहती हैं जो नई तकनीकों और समाधानों को अपनाने में अग्रणी हो। इसके साथ ही, उन्हें ऐसे कर्मचारियों की भी जरूरत है जो तेजी से बदलते तकनीकी, व्यावसायिक और नियामक परिवेश के साथ तालमेल बिठा सकें। इसे सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से, आइआइटी दिल्ली ने eVIDYA@IITD के तहत ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। यह प्लेटफॉर्म वर्चुअल और इंटरैक्टिव शिक्षण के माध्यम से भारतीय और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को Driving Youth Advancement @IITD के लिए तैयार करता है। संस्था दिल्ली द्वारा पेश किए गए ये प्रोग्राम विभिन्न संस्थानों, उद्योगों, और समाज की प्रशिक्षण और विकास से जुड़ी जरूरतों को पूरा करते हैं। इनका मकसद न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हजारों छात्रों को सशक्त बनाना है। ये प्रोग्राम इंजीनियरिंग, तकनीक, विज्ञान, मानविकी और प्रबंधन जैसे विषयों में कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें :  विदेश में पढ़ने का सपना नहीं हुआ कम, अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें