Tech News
क्रिकेट फैंस के लिए Jio का नया 195 रुपये प्रीपेड प्लान लॉन्च, फ्री में देखें JioHotstar
क्रिकेट फैंस के लिए Jio का नया 195 रुपये प्रीपेड प्लान लॉन्च, फ्री में देखें JioHotstar
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, February 25, 2025
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो केवल क्रिकेट स्ट्रीमिंग ही नहीं, बल्कि कॉलिंग और इंटरनेट यूसेज के लिए भी एक ऑल-इन-वन पैकेज चाहते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, February 25, 2025
Reliance Jio ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो खासतौर पर ICC Men’s Champions Trophy देखने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लान में JioHotstar का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है, जो हाल ही में लॉन्च किया गया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें JioCinema और Disney+ Hotstar की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी शामिल है, जिससे यूजर्स लाइव क्रिकेट मैचों के साथ-साथ फिल्म, टीवी सीरीज, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री और अन्य खेलों का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में क्रिकेट डाटा पैक भी शामिल है, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग का अनुभव और बेहतर होगा।
जियो ₹195 प्रीपेड प्लान
JioHotstar को आमतौर पर मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन Jio के नए ₹195 प्रीपेड प्लान के साथ 90 दिनों के लिए मुफ्त ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर को कुल 15GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps तक घट जाएगी। यह एक ऐड-ऑन प्लान है, यानी इसे एक्टिव करने के लिए पहले से एक Jio प्रीपेड बेस प्लान होना जरूरी है। अगर कोई एक्टिव बेस प्लान नहीं है, तो इस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा।
JioHotstar का यह ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन आमतौर पर ₹149 प्रति माह में आता है और 720p रिजॉल्यूशन में केवल एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। अगर यूजर इससे बेहतर अनुभव चाहते हैं, तो वे JioHotstar Premium को ₹299 प्रति माह या ₹1,499 प्रति वर्ष में सब्सक्राइब कर सकते हैं।
डाटा यूजर्स के लिए विकल्प
अगर किसी यूजर को ज्यादा डाटा की जरूरत है, तो Reliance Jio ने एक और ₹949 प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्लान ₹195 प्लान की तरह ही JioHotstar के फ्री ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, लेकिन इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड 5G डाटा दिया जाता है। इसके अलावा, ₹949 प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS, JioCloud और JioTV जैसी अन्य Jio सेवाओं का एक्सेस मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर रहेगा जो केवल क्रिकेट स्ट्रीमिंग ही नहीं, बल्कि कॉलिंग और इंटरनेट यूसेज के लिए भी एक ऑल-इन-वन पैकेज चाहते हैं।