Sports News
Champion Trophy 2025: कुलदीप यादव खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच या ऋषभ पंत की होगी वापसी? कब होगा सस्पेंस खत्म
Champion Trophy 2025: कुलदीप यादव खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच या ऋषभ पंत की होगी वापसी? कब होगा सस्पेंस खत्म
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, March 1, 2025
Updated On: Sunday, March 2, 2025
Champion Trophy 2025 New Zealand vs India, 12th Match, Group A : रविवार को कीवी के साथ मैच के लिए भारतीय टीम तैयार है. कौन-कौन मैच में खेलेगा? इस पर सस्पेंस है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Sunday, March 2, 2025
Champion Trophy 2025 New Zealand vs India, 12th Match, Group A : आईससी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (02 मार्च, 2025) को खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. ऐसे में रविवार को मजबूत न्यूजीलैंड (कीवी) टीम के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए खिलाड़ी अपनी लाइन-अप में बदलाव करेंगे या नहीं? यह देखना दिलचस्प होगा. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच ब्लैक कैप्स के खिलाफ मैच के ठीक एक दिन बाद है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए बहुत ही कम समय मिलेगा.
ग्रुप ए में टॉप रहेगी टीम इंडिया
कीवी के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की एकमात्र प्रेरणा उन्हें हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहना है, लेकिन सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह से फिट टीम उपलब्ध होने के महत्व के सामने ये बहुत कम है. ऐसे में टीम इंडिया के यह एक चुनौती भी है कि वह लगातार होने वाले मैचों की तैयारी कैसे करेगी.
यह भी पढ़ें : Champions trophy 2025 Schedule: देखिये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
कौन खेलेगा और कौन नहीं?
क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि टीम इंडिया के कैप्टन रोहित खिलाड़ियों का फिट रखने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनरों में से एक रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव को रविवार के मैच के लिए छोड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं. ऐसे में ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को रविवार को होने वाले मैच में मौका मिल सकता है. इसी तरह मोहम्मद शमी को आराम दिया जाता है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण कर सकते हैं. इसी कड़ी में अगर रोहित ब्रेक लेते हैं तो राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं और ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : india New Zealand match dream11 Team: भारत-न्यूजीलैंड में टक्कर, मैच के लिए देखें बेस्ट ड्रीम-11 टीम
टीम की तैयारी पूरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अंतिम प्रशिक्षण सत्र में भारतीय मध्यक्रम ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.इस दौरान विराट कोहली, श्रेयर अय्यर और केएल राहुल गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. अच्छी बात यह है कि विराट कोहली, श्रेयर अय्यर और केएल राहुल तीनों ही अच्छी फॉर्म में हैं. तीनों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई बड़े छक्के लगाए जो उनके शानदार खेल की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: क्या कुलदीप यादव और ऋषभ पंत खेलेंगे मैच? मोहम्मद शमी होंगे ड्रॉप तो किसे मिलेगा मौका
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और नेट पर कुछ बेहतरीन शॉट खेले, जबकि श्रेयस अय्यर ने पूरी ताकत से गेंदबाजी की, वहीं के. एल. राहुल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह अंतिम ग्रुप मैच से पहले प्रशिक्षण में वापस आ गए और पूरी तरह लय में दिखे.
यह भी पढ़ें : Rachin Ravindra का क्या है सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन; चैंपियंस ट्रॉफी में रच दिया इतिहास